Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने यूपी की तीन सीटों पर बदले उम्मीदवार, दोहरा रहे पुरानी गलती!
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने नोएडा से उम्मीदवार को बदल दिया है. सपा अध्यक्ष इससे पहले भी बदायूं और मिश्रिख सीट से उम्मीदवारों को बदल चुके हैं.
![Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने यूपी की तीन सीटों पर बदले उम्मीदवार, दोहरा रहे पुरानी गलती! Lok Sabha Election 2024 UP Akhilesh Yadav changed candidates on noida mishrikh and badaun seat Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने यूपी की तीन सीटों पर बदले उम्मीदवार, दोहरा रहे पुरानी गलती!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/9f060c429467c35be577562ad4afc2cb1710685359577487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 UP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने नई लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में सपा ने छह प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. दिलचस्प बात ये हैं कि इस लिस्ट में सपा अध्यक्ष एक बार फिर से पुरानी गलती को दोहराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फिर नोएडा से सपा प्रत्याशी को बदल दिया है.
समाजवादी पार्टी ने बुधवार शाम को छह प्रत्याशियों की नई सूची जारी की. जिसमें पार्टी ने गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, घोसी, संभल, बागपत और मिर्जापुर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. संभल सीट से सपा ने जियाउर्रहमान को टिकट दिया है. इस सीट से पहले शफीकुर्रहमान को टिकट दिया गया था, लेकिन उनके निधन के बाद कुंदरकी सीट से सपा विधायक और उनके पोते जियाउर्रहमान को टिकट दिया है.
सपा ने बागपत सीट से मनोज चौधरी, गौतमबुद्धनगर से राहुल अवाना, घोसी सीट से राजीव राय और मिर्जापुर सीट से राजेंद्र एस बिंद और वरुण गांधी को लेकर तल रही तमाम अटकलों के बीच पीलीभीत सीट से भगवत सरन गंगवार को मैदान में उतार दिया है.
सपा अध्यक्ष ने फिर बदला प्रत्याशी
इस लिस्ट में सपा अध्यक्ष एक बार फिर से पुरानी गलती दोहराते दिख रहे हैं. अखिलेश यादव ने नोएडा से पूर्व में घोषित सपा प्रत्याशी महेंद्र नागर को बदल दिया है. उनकी जगह अब राहुल अवाना को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भी उन्होंने मिश्रिख और बदायूं सीट से अपना प्रत्याशी बदला था.
समाजवादी पार्टी ने मिश्रिख से पूर्व में घोषित किए प्रत्याशी रामपाल राजवंशी को बदलते हुए उनकी जगह मनोज कुमार राजवंशी को उम्मीदवार बना दिया तो वहीं बदायूं सीट से अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के नाम का एलान करने के बाद फिर फैसला बदल दिया और चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से प्रत्याशी बनाया है.
अखिलेश यादव बार-बार उम्मीदवारों को बदल रहे है, जिससे चुनाव में उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसकी एक झलक यूपी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली थी जब सपा को बार-बार प्रत्याशी बदलना भारी पड़ गया था, अखिलेश यादव के इन फैसलों की वजह से कई सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)