(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: चाचा शिवपाल नहीं मान रहे...अब अखिलेश यादव लड़ेंगे आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव?, यूपी में सियासी हलचल तेज
UP Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी की लहर में भी 2014 में आजमगढ़ की सीट सपा जीती थी. समाजवादी पार्टी की ओर से 2019 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इसी सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने मंथन शुरू किया है. अखिलेश यादव फिर से आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, पिछले दिनों उनके कन्नौज से लड़ने की चर्चाएं थीं. साल 2024 चुनाव के मद्दे नजर इंडिया गठबंधन के लोग अलग-अलग सीटों पर मंथन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर के फिलहाल मंथन चल रहा है. सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक बार फिर से आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी की लहर में भी 2014 में आजमगढ़ की सीट सपा जीती थी. समाजवादी पार्टी की ओर से 2019 में अखिलेश यादव इसी सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे. हालांकि 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने करहल से चुनाव लड़ा और वह जीत गए. इसके बाद आजमगढ़ की लोकसभा सीट को उनको खाली करना पड़ा फिर अखिलेश यादव ने अपने भाई धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ाया जो कि बसपा से गुड्डू जमाली के चुनाव लड़ने के कारण मतों के बंटवारा होने पर करीब 8000 वोट से चुनाव हार गए और यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई जहां से दिनेश लाल यादव निरहुआ फिलहाल सांसद है.
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव अलग-अलग सीटों पर प्रत्याशियों का मंथन कर रहे हैं. पिछले दिनों अखिलेश यादव के कन्नौज, उनकी पत्नी डिंपल यादव के मैनपुरी, अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के आजमगढ़ से, धर्मेंद्र यादव के बदायूं, अक्षय यादव के फिरोजाबाद से लड़ने की चर्चाएं पार्टी के अंदर चल रहीं थी. अब पार्टी सूत्रों की माने तो फिलहाल शिवपाल यादव अपनी पुरानी सीट जसवंत नगर नहीं छोड़ना चाहते हैं. जिस कारण अखिलेश यादव खुद आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, हालांकि अभी अंतिम घोषणा होनी बाकी है.
गाजीपुर से अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, दिया ये चौंकाने वाला जवाब