Meerut Lok Sabha Seat पर नए सियासी गणित बिठा रही सपा? अखिलेश यादव ले सकते हैं बड़ा फैसला
Lok Sabha Election 2024: यूपी की मुरादाबाद सीट के बाद समाजवादी पार्टी अब मेरठ सीट से भी प्रत्याशी बदल सकती है. सपा अध्यक्ष की बड़े नेताओं के साथ बैठक खत्म हो गई है.
Lok Sabha Election 2024 Meerut: मुरादाबाद के बाद अब समाजवादी पार्टी मेरठ लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी बदल सकती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ से प्रत्याशी बदलने को लेकर पार्टी के टॉप नेताओं की बैठक बुलाई थी जो खत्म हो गई है. इस बैठक में उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई. सपा जल्द ही मेरठ को लेकर भी बड़ा एलान कर सकती है.
समाजवादी पार्टी ने मेरठ से सीट से एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया है, लेकिन स्थानीय बड़े नेताओं द्वारा लगातार उनका विरोध देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अखिलेश यादव ने आज सुबह आनन-फानन में टॉप लीडर्स को लखनऊ और बुलाया और बड़ी बैठक की, जिसमें प्रत्याशी को बदलने पर चर्चा की गई है.
मेरठ से प्रत्याशी बदल सकती है सपा
बताया जा रहा है कि भानु प्रताप सिंह को लेकर सपा के स्थानीय नेता खुश नहीं थे. सपा नेता और अखिलेश यादव के करीबी अतुल प्रधान और शाहिद मंसूर जैसे नेताओं ने सपा अध्यक्ष को इस बारे में जानकारी भी दी थी, सपा कार्यकर्ता लगातार स्थानीय नेता को ही टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे. यही नहीं पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इसके चलते चुनाव प्रचार से भी दूरी बना ली थी.
सपा नेताओं में बढ़ते असंतोष को भांपते हुए अखिलेश यादव ने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को बुला लिया, जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि सपा मेरठ से भी प्रत्याशी बदल सकती है. जिसका एलान जल्द ही किया जा सकता है. मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है.
बीजेपी ने मेरठ से पौराणिक कथा पर आधारित लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है. बीजेपी उनके जरिए यूपी में राममय माहौल बनाने में जुटी है. जानकारों का मानना है कि लोगों में आज भी उनकी छवि भगवान राम की तरह है. बड़ी संख्या में लोग उन्हें पूजते हैं.
आपको बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. दूसरी चरण में यूपी की आठ सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होनी है. पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना और पीलीभीत सीट पर वोटिंग होगी. मतगणना 4 जून को होगी.
डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मारी गोली, STF जांच में जुटी