Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम सातवें चरण की ओर बढ़ गया है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से पूरी दम लगाया जा रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में जनसभा की थी और आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इसके बाद उनकी दूसरी सभी चंदौली में होगी. अखिलेश की रैलियों में इन दिनों जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. 


यूपी में अखिलेश यादव का चुनावी जनसभाओं का कार्यक्रम लगातार जारी है. सातवें चरण के लिए अखिलेश यादव ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. इंडिया गठबन्धन से लेकर अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए अखिलेश यादव लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सपा अध्यक्ष आज गाजीपुर आ रहे हैं. आज  दोपहर 12.40 बजे गाजीपुर जनपद के न्यू स्टेडियम ग्राउण्ड में वो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 


गाजीपुर में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा
अफजाल अंसारी गाजीपुर सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. साल 2019 में अफजाल अंसारी बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़े थे, हालांकि उस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था. इस बार चुनाव से तीन महीने पहले ही अफजाल अंसारी के नाम का एलान हो गया था. लेकिन, कोर्ट में चल रहे मामले के चलते अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत को भी यहां से निर्दलीय पर्चा भरवाया है. 


भाजपा ने गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को टिकट दिया है. मनोज सिन्हा के जम्मू के एलजी बन जाने के बाद भाजपा ने इस सीट पर प्रत्याशी ढूंढने में काफी मशक्कत की, जिसक बाद मनोज सिन्हा के विश्वस्त पारस नाथ राय पर विश्वास जताया.


गाजीपुर के बाद अखिलेश यादव चंदौली जाएंगे. दोपहर 2 बजे चन्दौली के पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में सपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे. अखिलेश यहां चन्दौली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर मतदाताओं से उन्हें विजयी बनाने के लिए अपील करेंगे. बता दें कि सातवें चरण  में 1 जून को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी और वोटों का गणना 4 जून को होनी है. 


ब्रिगेडियर उस्मान और मुख्तार के रिश्ते पर सीएम योगी के बयान की चर्चा चहुंओर, गरमा सकती है जिले की सियासत