लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय है. इसकी ऑफिशियल घोषणा आज शाम तक हो जाएगी. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की मुरादाबाद सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा कि अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस को देंगे और मुरादाबाद सीट समाजवादी पार्टी के पास ही रहेगी.
इसके साथ ही जब अखिलेश यादव से कांग्रेस को अधिक सीटें देने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 17 सीट तक आने में बड़ी मेहनत लगी है. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस को 17 सीट से अधिक नहीं मिलेंगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव से खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की है और गठबंधन को लेकर आज शाम (21 फरवरी) को एलान हो जाएगा.
सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुरादाबाद सीट को लेकर कहा कि जहां मुरादाबाद है वहां मुरादाबाद रहेगा. सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं है जो बातचीत होनी थी वह बातचीत हो चुकी है. सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं है बात फाइनल हो चुकी है. बता दें कि इस समय मुरादाबाद सीट सपा के पास और इस सीट पर सपा के डॉ एसटी हसन सांसद हैं.
वहीं बीजेपी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने वाली पार्टी है. जो वोट लूटते हैं, उससे बड़ा डकैत कौन होगा. सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यकों का अधिकार छीन रही है, इन पर कौन भरोसा करेगा.
मुरादाबाद सीट पर है सपा का कब्जा
मुरादाबाद सीट पर साल 2029 के लोकसभा चुनाव में सपा के एसटी हसन ने बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को हराया था. इससे पहले साल 2014 के चुनाव में बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने सपा के एसटी हसन को हराया था. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था, साल 2009 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जीत दर्ज की थी.