Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद इस बात का एलान किया है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में गठबंधन के फ़ॉर्मूले पर लगभग सहमति बन गई है. इस बीच अखिलेश यादव के राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लेकर भी क़यास लगने शुरू हो गए हैं. सपा अध्यक्ष ने न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर भी जवाब दिया है. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुरादाबाद पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन को को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ कोई मतभेद नहीं है. यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा. सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है. कुछ घंटों बाद ही इसका औपचारिक एलान कर दिया जाएगा. सपा प्रमुख ने दावा किया कि आने वाले समय में यूपी में बीजेपी का सफाया हो जायेगा.



न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव!
अखिलेश यादव से जब राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला..हमारा गठबंधन होगा. कोई विवाद नहीं है. 2 घंटों में सबकुछ पता चल जायेगा. इंडिया गठबंधन बहुत आगे जा चुका है. इस दौरान अखिलेश ने किसानों के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान धरने पर बैठे हैं. 


आपको बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा इन दिनों यूपी में हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली से गुजरे थे, इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव के भी इस यात्रा में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अखिलेश यादव ने कहा था कि जब तक यूपी में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग नहीं होती है तब तक इस यात्रा में शामिल होने का औचित्य नहीं है. 


सूत्रों के मुताबिक़ सपा और कांग्रेस के बीच 17 सीटों पर बात फाइनल हो गई है. सपा ने ऑफर किया था कांग्रेस को वहीं मानना पड़ा. हालाँकि सीतापुर सीट पर बदलाव करते हुए यहां से कांग्रेस का उम्मीदवार उतारा जाएगा. वहीं हाथरस सीट सपा ने अपने पास रख ली है. सपा ने कल ही साफ कर दिया था कि गठबंधन तभी होगा जब कांग्रेस 17 सीटों पर लौटेगी. आज 21 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे गठबंधन का एलान हो सकता है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में रुकावटें पार कर मंजिल तक पहुंचा INDIA गठबंधन, अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान