UP Politics: आजम खान से मिलने आज सीतापुर जेल जाएंगे अखिलेश यादव, इस अहम मुद्दे पर करेंगे बात
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मिलने जा रहे हैं. आगामी चुनाव से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
Akhilesh Yadav Meets Azam Khan: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से जेल में मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रामपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर चर्चा की जा सकती है.
आजम खान इन दिनों फर्जी प्रमाण पत्र मामले में यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव का काफिला आज सुबह 11 बजे सीतापुर पहुंचेगा, जिसके बाद वो यहां आजम खान से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात करीब एक घंटे की होगी, जिसमें वो रामपुर सीट के साथ-साथ आसपास की सीटों को लेकर चर्चा करेंगे.
आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें सारी जानकारी दी गई है. इस पत्र में लिखा गया है कि अखिलेश यादव आज सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ स्थित अपने आवास से प्रस्थान करेंगे..सुबह 11 बजे वो सीतापुर जेल पहुंचेंगे और फिर 12 बजे आजम खान से मुलाकात कर जेल से बाहर आएंगे.
आगामी चुनाव से पहले आजम खान से सपा अध्यक्ष की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. दोनों नेता इस दौरान रामपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर बात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी आजम के बड़े बेटे अदीब आजम या आसिम राजा को चुनाव लड़ा सकती है.
हालांकि इसे लेकर अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. अखिलेश यादव इस सीट पर आजम की सलाह के बिना कोई फ़ैसला नहीं लेना चाहते हैं. यही वजह से कि वो आज उनसे मिलने जेल जा रहे हैं.
आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब रामपुर में चुनाव के दौरान पूरा आजम परिवार जेल में बंद होगा और कुछ भी करने में अक्षम होगा. एक वक्त था जब आजम खान की इस इलाके में तूती बोलती थी, लेकिन उनके जेल जाने से परिस्थितियां काफी हद तक बदल गई हैं.
'जो खुद हैं शिकस्त के खौफ में कैद', सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया