UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ बीजेपी प्रत्याशी का विरोध शुरू, ब्राह्मण समाज ने सांसद सतीश गौतम का किया विरोध
UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ सांसद और बीजेपी प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने महापंचायत कर सांसद सतीश गौतम का विरोध किया. इस आयोजन मे समाज से जुड़े कई लोग मौजूद रहे.
![UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ बीजेपी प्रत्याशी का विरोध शुरू, ब्राह्मण समाज ने सांसद सतीश गौतम का किया विरोध Lok Sabha Election 2024 UP Aligarh News Brahmin community opposed Aligarh mp Satish kumar Gautam in mahapanchayat ann UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ बीजेपी प्रत्याशी का विरोध शुरू, ब्राह्मण समाज ने सांसद सतीश गौतम का किया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/8c6be12e80ad9125202fe2b9d6438a2a1713495981998898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिधियों को मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद सतीश गौतम का विरोध अलग-अलग समाजों ने शुरू कर दिया है. इससे पहले गभाना क्षेत्र में ठाकुर समाज के द्वारा महापंचायत करके सांसद सतीश गौतम का विरोध किया था लेकिन अब यह विरोध ब्राह्मण समाज ने भी शुरू कर दिया है.
लोकसभा चुनाव पहले सांसद के विरोध का असर चुनाव पर देखने को मिल सकता है जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारी के द्वारा सभी समाज को एकजुट करने के लिए अलग-अलग समाज के दिग्गजों को अलीगढ़ भेज कर जातीय वोट बैंक साधने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग सांसद सतीश गौतम को लेकर अब तक नाराज है हाई कमान ऐसे लोगों को मनाने में कहां चूक रहा है यह अब तक हाई कमान खुद नहीं समझ पाया है. यही वहज है कि हर दूसरे दिन अलग-अलग तरह के लोग विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं.
सांसद सतीश गौतम का विरोध
ब्राह्मण समाज ने अलीगढ़ शहर में निजी स्थान पर एक महापंचायत का आयोजन किया जिसमें डॉक्टर महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को आमंत्रित किया गया. इस दौरान ब्राह्मण समाज के द्वारा एक जुट होकर अच्छे व्यक्ति को वोट देने की अपील की है तो वही ब्राह्मण समाज के नेता व आरएलडी के पूर्व (खैर)विधायक प्रमोद गौड़ के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के साथ सतीश गौतम का खुला विरोध किया है उनके द्वारा संसद सतीश गौतम के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं
वहीं अन्नपूर्णा भारती का कहना कि जिस तरह से आतंकी संगठित रहकर कोई काम करते हैं. उसी तरह ब्राह्मण समाज को भी एकत्र होना होगा तभी बुराई का अंत हो सकता है. जब उनसे प्रत्याशी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बगैर नाम लिए सांसद सतीश गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अन्नपूर्णा भारती का कहना है कुछ लोग अलीगढ़ में गुंडई करते हैं जमीनों पर कब्जा करते हैं ऐसे लोगों को समाज से दूर करना अति आवश्यक है यही कारण है अबकी बार ब्राह्मण समाज सोच समझकर वोट करेगा.
महापंचायत में इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर ब्राह्मण समाज के नेता मौजूद थे तो साथ ही बसपा के सांसद प्रत्यासी हितेन्द्र उपाध्याय उर्फ बंटी भैया मंच पर नजर आए,कयास लगाए जा रहे हैं 2024 के लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज सतीश गौतम से अगर नाराज होता है तो हितेन्द्र उपाध्याय उर्फ बंटी भैया के खाते में ब्राह्मण समाज के वोट निश्चित जाने की संकेत मिल सकते हैं, जिसको लेकर अलीगढ़ में सियासी समीकरण बदल सकते हैं चुनाव में चंद दिन ही बकाया है भाजपा हाई कमान चंद दिन में ब्राह्मण समाज को मना पाएगा या फिर नहीं यह तो वक्त बताएगा फिलहाल ब्राह्मण समाज के द्वारा की गई मीटिंग से भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मचा हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर दिया था एग्जाम, अब HC ने जमानत अर्जी की खारिज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)