(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ में सपा प्रत्याशी ने बढ़ाई सियासी गलियारों में हलचल, DM को पत्र लिखकर की ये बड़ी मांग
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होनी है लेकिन ईवीएम को लेकर सवालों के तीर छोड़े जाने लगे हैं. अलीगढ़ के सपा प्रत्याशी ने डीएम को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मैं कैद हो चुका है. ईवीएम को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया है लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी व पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अलीगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर डीएम अलीगढ़ विशाख जी को पत्र लिखा है.
चौधरी बिजेंद्र सिंह ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि स्ट्रांग रूम से निकलने से लेकर ईवीएम में वोटो की काउंटिंग खुलने तक उनके कार्यकर्ता परछाई की तरह ईवीएम के साथ रहना चाहते हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा एक पत्र चुनाव आयोग को भी लिखा है. सपा प्रत्याशी के द्वारा पांच सूत्रीय एक पत्र डीएम अलीगढ़ को सौंपते हुए उसमें मांग की है, जगह-जगह लगातार सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है. वह नहीं चाहते कि अलीगढ़ में कोई वीडियो वायरल हो और वह चुनाव आयोग में शिकायत करें. इसलिए उनके द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग रखी है.
डीएम को पत्र लिखकर की ये मांग
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है जिसमें हमारे द्वारा मांग की गई है कि जो चुनावी मतगणना में जो ड्यूटी लगाई जाए वह लोग सरकारी कर्मचारी होने चाहिए, संविदा कर्मचारी एक भी नहीं होना चाहिए.कोई गड़बड़ी हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. जहां ईवीएम रखी गई है वहां पर अधिकारियों को ले जाने व लाने के तक हमारे पदाधिकारी भी टेबल भी लगाई जाए. जिससे के इवीएम में कोई गड़बड़ी न हो सके और निष्पक्ष मतगणना हो सके. चौधरी विजेंद्र सिंह के द्वारा मांग की गई है जिस तरह से मतगणना होती है उस दौरान 14 टेबलों पर 14 ईवीएम एक चक्र में खोली जाती हैं. जब तक पूरे एक चक्र की गिनती ना हो तब तक किसी दूसरी टेबल पर कोई ईवीएम ना खोली जाए जिससे किसी प्रकार का कोई घपला ना हो सके.
इस तरह प्रत्येक विधानसभा में अंतिम चक्र तक मतगणना की गिनती हो, चाहे 2 घंटे का समय अधिक लग जाए प्रत्येक विधानसभा के लॉकअप में जिसमें ईवीएम जमा है वहां से ईवीएम प्रत्येक विधानसभा की टेबल तक जाती है वहां एक कार्यकर्ता को पास देकर बैठने की अनुमति दी जाए जिससे ईवीएम लाने व ले जाने में कोई कर्मचारी गलती ना कर सकें और पारदर्शिता बनी रहे. प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक टेबल पर ईवीएम की मतगणना उपरांत वहां से ईवीएम हटाने के बाद अलग जिस पंडाल में ईवीएम रखी जाए वहां एक कार्यकर्ता को बैठने दिया जाए जिससे ईवीएम को रिपीट ना किया जाए.
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के द्वारा दिए गए 6 सूत्रीय मांग को लेकर अब सियाशी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. हार जीत का डर कहें या फिर मौजूदा सत्ता का डर इशारा साफ तौर पर इसी चीज का दिखाई नजर रहा है जिसमें चौधरी बिजेंद्र सिंह लगातार तरह-तरह की शिकायत कर कर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं. अलीगढ़ में मतगणना से पहले ही अधिकारियों से लेकर जनता तक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले NDA में फूट! BJP के सहयोगी दल ने की सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील