Varanasi Lok Sabha News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्वांचल की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद अब पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए मंत्र पर काम करना शुरू भी कर दिया है. बीते दिनों वाराणसी में लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान आए भाजपा नेता अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा था कि - आप नरेंद्र मोदी बनकर हर घर पहुंचेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे. काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उनके द्वारा बताए गए दिशा निर्देश पर जिम्मेदारी निभाते हुए हर घर नरेंद्र मोदी बनकर पहुंच रहें है. मतदाता पर्ची बांट रहें है और लोगों को भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में वोट करने के लिए खास अपील कर रहें हैं.
हर बूथ पर 300 से अधिक वोट प्राप्त करने का लक्ष्य
वाराणसी में सातवें चरण 1 जून को मतदान किए जाएंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन बसपा और पीडीएम न्याय मोर्चा के प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ पर 300 से अधिक वोट प्राप्त करने का खास लक्ष्य रखा है.
इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से विधानसभा, ब्लाक, मंडल, बूथ स्तर पर अलग-अलग वर्गों से जुड़े चौपाल कार्यक्रम जनसंपर्क और अनेक माध्यम से लोगों के बीच सीधा जाकर पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की जा रही है. हालांकि पार्टी ने भी अपने इरादे वाराणसी के लोकसभा सीट पर स्पष्ट करते हुए दावा किया है कि पूरे देश की सभी सीटों में से वाराणसी सीट पर सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे.
बीजेपी काशी क्षेत्र के पदाधिकारीयों की बैठक
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि - आज काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीयों की मैराथन बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन तिथि से लेकर, वाराणसी और आसपास के सीटों पर बीजेपी की चुनावी रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. इसके अलावा संभावित तौर पर माना जा रहा है कि 10 मई से 13 मई के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक बड़ा रोड शो के साथ साथ अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे.