UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीटों को लेकर हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) भी सीएम योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस मुलाकात को शिष्टाचार बताया जा रहा है, लेकिन चुनाव से पहले इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
सीएम योगी के ऑफिस की ओर से अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद दोनों नेताओं के साथ मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर की गई है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने शिष्टाचार भेंट की'
अनुप्रिया पटेल ने इससे पहले लखनऊ में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा पूरा एनडीए परिवार एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ने जा रहा है और हम सबका यही लक्ष्य है कि यूपी में एनडीए को ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल हो.
सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात
अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'हर पार्टी विस्तार करना चाहती है. हर पार्टी के कार्यकर्ता भी विस्तार चाहते हैं. फ़िलहाल हम एनडीए के घटक हैं और ये पांचवां चुनाव होगा जो हम सब साथ मिलकर लड़ेंगे. पहले अपना दल और भाजपा ने कई चुनाव साथ मिलकर लड़े. इस साल हमारे साथ नए साथी भी हैं. दो नए साथी हमारे साथ जुड़ गए हैं. हमारी फ़िलहाल दृष्टि केवल हमारे लक्ष्य पर केंद्रित है कि उत्तर प्रदेश में एनडीए को सर्वाधिक सीटें प्राप्त हों.'
उन्होंने आगे कहा, 'अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन बँटवारा जो भी हो, हम सबकी एक आम सहमति है कि एनडीए परिवार एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर मज़बूत सरकार बनाए.' इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात की थी. जिसमें उन्होंने राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की.
अनुप्रिया पटेल के अलावा मंगलवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे और उन्हें नए साल की बधाई दी.