UP Lok Sabha Chunav 2024: अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए फूलपुर लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. उम्मीद जताई जा रही हैं कि पल्लवी पटेल लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से I.N.D.I.A गठबंधन की उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकते हुए नजर आ सकती हैं. फूलपुर सीट ही पल्लवी पटेल के पिता और अपना दल के संस्थापक डा० सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि थी. वह यहां से कई बार चुनाव लडे थे, पल्लवी ने इस मौके पर यह स्वीकार भी किया कि वह फूलपुर से ही अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज कर रही हैं.
हालांकि फूलपुर सीट से विपक्ष का उम्मीदवार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई अंतिम फैसला पार्टी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दलों से बातचीत के बाद करेंगी. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कर्यकर्ताओं ने पल्लवी पटेल को तलवार भेंट की. पल्लवी ने तलवार लहरा कर लोकसभा चुनाव में हर स्तर पर डटकर मुकाबला करने का संदेश भी दिया.
पल्लवी पटेल का यह कार्यकर्ता सम्मेलन फूलपुर लोकसभा सीट के सिरांव इलाके में हुआ. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पल्लवी पटेल ने भारी भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. माना यह जा रहा है कि शक्ति प्रदर्शन के जरिए उन्होंने इस सीट पर अपना दावा भी ठोक दिया है. पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि पल्लवी पटेल ही फूलपुर सीट पर विपक्ष की उम्मीदवार होंगी. विधानसभा चुनाव की तरह वह लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़ सकती हैं. माना यह भी जा रहा है कि फूलपुर ही पल्लवी पटेल के लिए सबसे मुफीद सीट होगी.
पल्लवी पटेल ने इस मौके परपीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा ताबड़तोड़ विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने इसे पूरी तरह से चुनावी एजेंडा बताते हुए कहा कि योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से ज्यादा जरूरी है कि उनका क्रियान्वन जमीनी स्तर पर हो. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी के यूपी दौरे को लेकर भी कहा है कि इसका कोई फायदा बीजेपी को नहीं मिलेगा.
हम I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं- पल्लवी पटेल
एनडीए गठबंधन द्वारा यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत के दावे को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा है कि हम I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं और हमारी यह जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा मुद्दा आधारित संपर्क करते हुए लोगों को अपने साथ जोड़ें. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल यह चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करें. वहीं एमएलसी चुनाव में मतदान को लेकर कहा है कि अभी मतदान की तारीख दूर है और पार्टी नेतृत्व जो निर्णय लेगा, उसी के तहत वह वोट करेंगी.
गठबंधन पर कभी कोई दबाव नहीं बनाया- पल्लवी पटेल
वहीं समाजवादी पार्टी पर उनके द्वारा लगातार दबाव बनाने के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने गठबंधन पर कभी कोई दबाव नहीं बनाया है. पल्लवी पटेल ने कहा कि गठबंधन में एक सशक्त भूमिका निभाने के अलावा हमारी कोई मांग या शर्त नहीं रही है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी यही चाहती है कि जहां-जहां हमारा संगठन है पूरी ताकत के साथ गठबंधन को इसका फायदा मिले.