UP Lok Sabha Chunav 2024: अपना दल ( क ) नेता पल्लवी पटेल ने AIMIM प्रमुख व अन्य दलों के साथ मिलकर एक नए सियासी मोर्चे का ऐलान कर दिया है. वहीं इस नए मोर्चे की तरफ से उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रीय दलों को भी जोड़ने की कवायद लगातार जारी है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार PDM न्याय मोर्चा द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य से संपर्क लगातार जारी है. 


2024 लोकसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की तरफ से 2 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में पीडीएम न्याय मोर्चा स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने नए गठबंधन में शामिल करना चाहती है और अगर वह गठबंधन में शामिल नहीं होते हैं तो भी उनके दो सीट कुशीनगर और देवरिया पर PDM न्याय मोर्चा अपना समर्थन देगी.


सीट बंटवारे को लेकर PDM न्याय मोर्चा की बैठक जारी
PDM न्याय मोर्चा की तरफ से संगठन स्तर की बैठक लगातार जारी है. बैठक में शामिल नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग दलों के  उत्तर प्रदेश के निर्धारित सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर यह  बैठक की जा रही है. इसमें इस बात पर प्राथमिकता दी जा रही है कि किस पार्टी का निर्धारित क्षेत्र में कितना प्रभाव है. उसके आधार पर ही उन्हें टिकट देने पर फाइनल मोहर लगेगी. 


पीडीएम न्याय मोर्चा के ऐलान के बाद से ही अलग-अलग दलों से भी संपर्क किया जा रहा है जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल है. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से अभी इस न्याय मोर्चे में शामिल होने का कोई भी ऐलान नहीं किया है लेकिन PDM न्याय मोर्चा द्वारा इस बात पर लगभग फाइनल फैसला ले लिया गया है कि PDM न्याय मोर्चा स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी को दो सीटों पर पूरी तरह समर्थन करेगी.


अलग-अलग चरण में जारी है बैठक
पीडीएम न्याय मोर्चा दलित अल्पसंख्यक और पिछड़ों के हित को ध्यान में रखते हुए पल्लवी पटेल और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में बनाया गया एक गठबंधन है. प्रदेश संगठन स्तर की बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारी की राय लेते हुए सीट बंटवारे को लेकर मंथन की जा रही है और अलग-अलग चरण में उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर बैठक आयोजित किया जा रहा है. अगले दो से तीन दिनों में इस मोर्चे में शामिल पार्टियों के सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे से पहले गरमाई सियासत, कांग्रेस ने पूछे कई सवाल