UP Lok Sabha Chunav 2024: पीडीएम न्याय मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी प्रथम सूची को पहले ही जारी कर दिया गया है. पार्टी करीबी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी सीट को लेकर पांच नेताओं के नाम पर मंथन जारी है जिसमें मुस्लिम अथवा पटेल समाज से आने वाले उम्मीदवार पर फाइनल मुहर लगने की पूरी संभावना जताई जा रहीं है.


देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अतहर जमाल लारी, और अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से हिमांगी सखी चुनावी मैदान में है. 


इसी बीच एबीपी लाइव को करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार - पीडीएम न्याय मोर्चा की तरफ से वाराणसी सहित आसपास के जनपद की सीटों को लेकर मंथन लगातार जारी है. दावा किया जा रहा है की पांच प्रत्याशियों में पल्लवी पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. वाराणसी से अपना दल कमेरावादी नेता और पीडीएम न्याय मोर्चा की अगुवाई कर रही पल्लवी पटेल 2024 लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी हो सकती हैं. संभावित तौर पर 22 अप्रैल तक वाराणसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.


बीएसपी प्रत्याशी के बाद चुनावी मैदान में पल्लवी
दरअसल वाराणसी से पीडीएम न्याय मोर्चा एक मुस्लिम प्रत्याशी को उतारने की तैयारी में रहा है लेकिन 14 अप्रैल की शाम को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अतहर जमाल लारी को वाराणसी से प्रत्याशी घोषित करने के बाद वाराणसी से पल्लवी पटेल सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं. इससे पहले भी वाराणसी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पल्लवी पटेल का नाम काफी सुर्खियों में रहा है. 


गठबंधन के नेताओं का दावा है कि 22 अप्रैल तक वाराणसी सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन वर्तमान समीकरण के अनुसार पल्लवी पटेल प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में चुनौती देने वाली सबसे मजबूत दावेदार होंगी. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में वाराणसी जैसे हाई प्रोफाइल चर्चित सीट पर पीडीएम न्याय मोर्चा का कौन उम्मीदवार होता है.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Navami 2024: रामनवमी पर राम मंदिर में इन चीजों के साथ नहीं हो पाएगी भक्तों की एंट्री, देख लें लिस्ट