Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने में जमाया डेरा
UP Lok Sabha Election 2024: कुशीनगर के कसया स्थित स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर कार्यालय में को जमकर नुकसान पहुंचाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच यूपी की कुशीनगर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के कसया कार्यालय पर देर रात को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर हर्ष फायरिंग की.स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक रात में ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए. थानाध्यक्ष ने रात्रि के 2 बजे प्रार्थना पत्र लेकर चार नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई जिसको लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षो से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के आधार ओर हमलावरों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं देर रात को स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर हमला होने से कार्यकर्ता उग्र हो गए और रात में ही थाने का घेराव कर दिया.
कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने मे जमाया डेरा
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख व कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य के कसया स्थित कार्यालय पर देर रात को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. कार्यालय प्रभारी गुलाब चंद मौर्या ने बताया कि बीते दिन देर रात को कुछ अराजक तत्व कार और बाइक से कार्यालय पहुंचे और योगी मोदी का नारा लगाते हुए कार्यालय पर हमला कर दिया. बताया गया कि हमलावरों ने कार्यालय को नुकसान पहुंचाते हुए कार्यालय में लगा शीशा और दरवाजा भी तोड़ दिया.
गुलाब चंद मौर्या ने ये भी बताया कि हमलावरों ने मेरी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और हमें मारने के लिए दौड़ाया गया. जब मैं कार्यालय के अंदर चला गया तो मोदी और योगी के नारे लगाते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ की.साथ ही हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए कहा अगर कल से कार्यालय खुला तो तुम्हें जान से मार देंगे. जब इस घटना की जानकारी स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यकर्ताओं को हुई तो बड़ी संख्या में गुलाबचंद मौर्य के साथ थाने पहुंच गए. घटना से नाराज कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों तक थाने में जमे रहें. इधर पार्टी प्रमुख स्वामी प्रसाद ने इस घटना को भाजपा की साजिश बताया है.उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की इस साजिश को पूरा नही होने देंगे. भाजपा चुनाव हार है इसलिए ऐसा काम कर रही है. अगर ये अपने आदतों में सुधार नही किये तो हम भी अपने कार्यकर्ता को छूट दे देंगे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: जल्द पूरा होगा टिहरी बांध परियोजना के तीसरे चरण का काम, एक महीने नहीं होगा बिजली का उत्पादन