Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता अविनाश पांडे की स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात, जल्द होगा गठबंधन का एलान?
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा से इस्तीफा देने के तीन दिन बाद ही पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में अपनी पार्टी 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' के गठन का एलान किया था.
![Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता अविनाश पांडे की स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात, जल्द होगा गठबंधन का एलान? Lok Sabha Election 2024 UP Avinash Pande Meet Swami Prasad Maurya May Be RSSP Congress Alliance Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता अविनाश पांडे की स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात, जल्द होगा गठबंधन का एलान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/8ec678172350fd060ca38fe9704c1a401710070722940487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अलावा विपक्षी दल भी एक्टिव मोड में हैं. इसी क्रम में कांग्रेस भी यूपी में अपनी 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं कांग्रेस के महामंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी खुद एक्स पर दी है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसादम मौर्य ने लिखा-"भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे मेंरे निज आवास लखनऊ आकर औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक चर्चा हुई."
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय जी मेंरे निज आवास लखनऊ आकर औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक चर्चा हुई। pic.twitter.com/41LQZkYNdu
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 10, 2024
कांग्रेस यूपी में सपा के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के अदर कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बाकी सीटों पर कांग्रेस सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. सपा ने अभी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, हालांकि कांग्रेस ने यूपी में अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के तीन दिन बाद ही पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में अपनी पार्टी 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' के गठन का एलान किया था. इस खास मौके पर स्वामी के समर्थक बड़ी संख्या में तालकटोरा स्टेडियम में जुटे, जिन्होंने दलितों और पिछड़ों के हित में अपनी आवाज बुलंद की. पूर्व मंत्री ने 20 फरवरी को स्वामी ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था. उनसे जब इस्तीफे की वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था कि पार्टी दलितों के साथ भेदभाव कर रही है, इसलिए उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)