Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव बीजेपी की करारी हार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के इस हार के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. यूपी में अगर आज चुनाव हुए तो सरकार बदल जाएगी. वहीं अयोध्या में बीजेपी को मिली हार पर भी जवाब दिया.  


शिवपाल यादव ने कहा कि सपा के उम्मीदवारों को अलग विधानसभा के हिसाब से देखा जाए तो इतने प्रत्याशी जीते हैं कि आज चुनाव हो जाए तो सपा की सरकार बन सकती है. वहीं अखिलेश यादव और राहुल गांधी को शहजादा कहने पर शिवपाल यादव ने कहा कि उनके ऐसे  ही बयानों की वजह से बीजेपी का ये हाल हुआ है. 


सपा नेता ने इस दौरान परिवारवाद से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और अयोध्या में हुई बीजेपी की हार को लेकर भी निशाना साधा और कहा, परिवार ही नहीं सभी वर्गों के लोगों को हमने टिकट दिया चाहें दलित, मौर्य, ब्राह्मण या वैश्य समाज के लोग हों सभी ने जीत हासिल की है. हमने कभी परिवारवाद को अहमियत नहीं दी, जो काम करेगा, जिस पर जनता भरोसा करेगी उसे मौक़ा दिए जाता है. 


अयोध्या में बीजेपी की हार पर कही ये बात


अयोध्या जैसी सीट पर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. जिस पर शिवपाल यादव ने कहा कि भगवान राम तो मर्यादापुरुषोत्तम थे..हैं और रहेंगे. लेकिन ये लोग भगवान राम के आदर्शों को मान नहीं रहे थे. हमारा प्रत्याशी असली सेक्युलर तो अब वहां जीता है.  शिवपाल यादव ने कहा कि अयोध्या ही नहीं पूरे फैजाबाद में इनका सफाया हुआ है. 


शिवपाल यादव ने इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी हमला किया और कहा कि मुस्लिम समाज भी समझ गया था कि वो बीजेपी के साथ मिलकर टिकट दे रही हैं. उन्होंने किसी को मुफ्त में टिकट नहीं दिया है. बता दें कि यूपी में सपा 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सांसदों में मामले में अब सपा ने बीजेपी को भी पीछे छोड़ दिया. 


यूपी में बंपर जीत के बाद अखिलेश यादव ने किया पिता मुलायम सिंह को याद, कहा वो होते तो...