UP Lok Sabha Chunav 2024: आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ मंगलवार को कचहरी पहुंचे. जहां उनको अधिवक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. अधिवक्ताओं ने निरहुआ वापस जाओ किनारे लगाए जिसको लेकर के कचहरी परिसर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. अधिवक्ताओं के विरोध पर निरहुआ ने कहा कि चुनाव के समय बटन दबाकर विरोध किया जा सकता है. निरहुआ ने सपा के लोगों को गुंडा बताते हुए बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा कि यहां पर भी कुछ गुंडे हैं जो विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कहना है कि 400 की स्पीड में नरेंद्र मोदी ट्रेन लेकर आ रहे हैं. यदि उसकी चपेट में आओगे तो कुचल दिए जाओगे. नरेंद्र मोदी देश ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार देश को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि इन चोरों के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि, विरोध करने वाले सपा के लोग है.
"लोकसभा चुनाव में सपा का नहीं खुलेगा खाता"
बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि सदन में देख चुका हूं कि समाजवादी पार्टी के लोग क्या करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलने वाला है. यह पार्टी समाजवादी पार्टी बन कर रह जाएगी और इसका वजूद भी नहीं बचेगा. निरहुआ का कहना है कि जब पहली बार आजमगढ़ आया था तो यही लोग हमारे ऊपर पत्थर फेंक रहे थे. आज भी यह लोग वही करते हैं जो अखिलेश यादव कहते हैं.
सपा प्रत्याशी पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए निरहुआ ने कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा होगा. निरहुआ का कहना कि जिस गांव में जाता हूं वहां पर भी सपा के लोग अपना रंग दिखाते हैं. निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर निशाना चाहते हुए कहा कि एक भाई 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत कर भाग गया जबकि 2022 के लोकसभा चुनाव में एक भाई हार कर भाग गया. ऐसे में इन दोनों भगोड़े भाइयों से आजमगढ़ को बचाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताना है जिससे इस जिले और अच्छे से विकास हो सके.
ये भी पढ़ें: Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने की ये मांग