Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद की वरुण गांधी को नसीहत, चुनाव लड़ने के भी दिए संकेत
UP News: पूर्व सांसद बलराज पासी ने बहेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव में उतरने के लिए जोरों से तैयारी शुरू कर दी है. वह पीलीभीत लोकसभा सीट पर लगातार जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: पूर्व लोकसभा बीजेपी सांसद रहे बलराज पासी ने सांसद वरुण गांधी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बलराज पासी ने आगामी लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी की पारंपरिक सीट पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस दौरान बलराजद पासी ने वरुण गांधी के द्वारा बेरोजगारी, सरकार की नीतियों और योजनाओं पर बीजेपी को घेरने को लेकर उन पर जमकर जुबानी हमला बोला. बलराज पासी ने कहा कि वरुण गांधी को ज्ञान ही नहीं है. बलराज पासी साल 1991 में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद थे.
पूर्व सांसद बलराज पासी ने बहेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव में उतरने के लिए जोरों से तैयारी शुरू कर दी है. वह पीलीभीत लोकसभा सीट पर लगातार जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं. बलराज पासी के द्वारा पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा से खिलाफ चुनाव लड़ने के एलान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. प्रेस कांफ्रेंस कर पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा से चुनाव में ताल ठोकने के एलान करते हुए बलराज पासी अपने ही सांसद की मुखालिफत करते हुए नजर आए. मीडिया के सामने उन्होंने सुल्तानपुर की सांसद और वरुण गांधी की मां मेनका गांधी के 35 साल के कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किए.
हालिया दिनों में पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने भी अपनी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा भी है. वह कई मौकों पर बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते दिखे हैं. वहीं वरुण गांधी के बगावती तेवर पर तंज कसते हुए पूर्व सांसद बलराज पासी ने उन्हें ज्ञान नहीं होने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि सांसद वरुण गांधी को बीजेपी की नीतियों और योजनाओं के बारे में पढ़ने की जरुरत है. बीजेपी आम आदमी और जनता के विकास की बात करती है जिसकी वजह से अबकी बार लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. इसके साथ ही पूर्व सांसद ने कहा कि मुझे पार्टी पीलीभीत बहेड़ी विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी.
UP News: चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के नेता को गोलियों से भूना, दबंगों ने घर में घुसकर की हत्या