Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी बोले- 'आपकी संपत्ति पर अपना पंजा मारना चाहती है कांग्रेस'
UP Lok Sabha Election 2024: बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हरीश गौतम कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति पर पंजा मारना चाहती है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हरीश गौतम ने कहा कि, कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है. आपकी संपत्ति पर है. आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है. किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है, किसके पास कितने मकान है, कांग्रेस सरकार उसकी जांच कराएगी. यह जो संपत्ति है उनको सरकार अपने कब्जे में लेकर सभी को बांट देगी.
वहीं पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कल हमारे भाजपा के हरैया से विधायक अजय सिंह के संस्थानों पर ईडी की रेड पड़ी है, ये जानकारी मीडिया में गलत चलाई जा रही है, छापा विधायक के किसी संस्थान और घर पर नहीं पड़ा है, बल्कि तुलश्यानी ग्रुप के संस्थानों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी ने खुद इस बात की सफाई दी है कि अजय सिंह का इस रेड से कोई लेना देना नही है.
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सांसद ने कहा कि अब आप लोग सोचिए, हमारी माता-बहनों के पास सोना होता है. वह पवित्र माना जाता है. कानून भी उसकी सुरक्षा करता है. अब इनकी नजर इस पर भी है. माता-बहनों का सोना चुराने के लिए यह सर्वे कराना चाहते हैं. माताओं-बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा. इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूटकर अपना इतना साम्राज्य बना लिया है और देश को कुछ नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि, जनता के धन को लूटना, देश को लूटना ही कांग्रेस अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझती है. नौकरी-पेशा लोगों ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो एफडी करवाई है. कांग्रेस वाले उसकी भी जांच कराने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस इसका सर्वे कराएगी. फिर कांग्रेस ऐसे ही सरकार के नाम पर कब्जा करेगी. यह आपकी संपत्ति को छीनकर बांटने की बात कर रही है. कांग्रेस यहां तक जाएगी कि आपके गांव में पैतृक घर है, उसे दो घर बताकर छीन लेंगे.
'कांग्रेस की सोच माओवादियों वाली है'
उन्होंने कहा कि, इनकी यह सोच माओवादियों और कम्युनिस्टो जैसी है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसे भारत में लागू करना चाहती है. अप्रैल को घोषणापत्र जारी करते समय राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान में 50% आबादी पिछड़े वर्ग की है, 15% आबादी दलितों की है, 8% आबाद आदिवासियों की है. 15% आबादी माइनॉरिटी की है और 5% आबादी गरीब जनरल कास्ट की है.
अगर आप इन सबको मिला दें तो 90% से ज्यादा आबादी इन लोगों की बनती है मगर आप, अगर हिंदुस्तान की संस्थाओं को देखो, इंस्टीट्यूशन्स को देखो, बड़ी-बड़ी कंपनियों को देखो, तो इनमें से आपको कोई भी उन कंपनियों में, उन इंस्टीट्यूशन में, उन संस्थाओं में नहीं दिखाई देता. इसलिए हमने वादा किया है कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी, जाति जनगणना को हम पूरे देश में इम्प्लिमेंट कर देंगे. देश का एक्सरे कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में बच्चों समेत मां ने खुद पीया जहरीला दूध, दोनों बेटों की मौत, महिला अस्पताल में भर्ती