Lok Sabha Election 2024: भैंस पर बैठ नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेताजी, इस गलती की वजह से अधूरा रह गया सपना
UP Lok Sabha Election 2024: बस्ती लोकसभा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार भैंस पर सवार होकर क नामांकन दाखिल करने पहुंचे लेकिन ऐन वक्त पर ऐसा कुछ हुआ कि उनका नामांकन नहीं हो सका.
![Lok Sabha Election 2024: भैंस पर बैठ नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेताजी, इस गलती की वजह से अधूरा रह गया सपना Lok Sabha Election 2024 UP basti Independent candidate Abdul Zaffar arrived to file nomination sitting on buffalo ann Lok Sabha Election 2024: भैंस पर बैठ नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेताजी, इस गलती की वजह से अधूरा रह गया सपना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/8bf93bdb686fb10f7c123d44122621651715073162405898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. चुनाव लडने वाला हर नेता देश की लोकसभा में जाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन बस्ती में एक नेताजी पर सांसद बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि आव देखा न ताव और तबेले से निकाली भैंस और उस पर सवार होकर निर्दलीय नामांकन करने निकल पड़े. बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोभियापार गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार खान ने अजीबो गरीब तरीके से अपना पर्चा भरने के लिए भैंस पर बैठ गए और जिला कलेक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े लेकिन दुर्भाग्य रहा कि बीच रास्ते से ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए और नेता जी का सांसद बनने का सपना चकनाचूर हो गया.
दरअसल बस्ती लोकसभा का चुनाव अब अपने चरम पर है, जनपद में इंडी गठबंधन, बीजेपी और बीएसपी सहित 8 कंडीडेट पार्टी से जबकि तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. यानी बस्ती लोकसभा सीट के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान एक नेता जी उस वक्त चर्चा में आ गए जब इन्होंने भैसे पर बैठकर गांव से नामांकन करने निकले, निर्दलीय नामांकन करने के लिए 10 प्रस्तावक की जरूरत होती है और अब्दुल गफ्फार अपने प्रस्तावको साथ लेकर भैसे पर बैठकर जिला अधिकारी कार्यालय के लिए निकले मगर रास्ते में ही उनके कुछ प्रस्तावक गायब हो गए तो कुछ नामांकन ऑफिस पहुंचते पहुंचते मिस्टर इंडिया हो गए. बेचारे नेता जी आगे आगे चलते रहे मगर पीछे चल रहे उनके प्रस्तावक मौका देखकर फूट लिए और जा तरह अब्दुल गफ्फार का सांसद बनने का सपना चकनाचूर हो गया.
नामांकन नहीं दाखिल कर पाएं अब्दुल गफ्फार
वैसे तो अब्दुल गफ्फार पेशे से हार्ड वेयर की दुकान चलाते है, और इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे, नारेबाजी और समर्थको को लेकर अब्दुल गफ्फार बस्ती लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का सपना लेकर निकले थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार प्रास्वक न होने की स्थिति में नामांकन दाखिल नहीं कर सकें और इस तरह उनके दिल के अरमा आंसुवो में बह गए. आपको बता दें कि बस्ती लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में वोटिंग होनी है.
ये भी पढे़ं: BSP से टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह की पत्नी की पहली प्रतिक्रिया, क्या BJP के साथ जाने की तैयारी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)