Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले यूपी कांग्रेस में शामिल हुए कई बड़े चेहरे, BSP, JDU, सपा के नेताओं संग बढ़ रहा कुनबा
2024 चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी में भी नेताओं का रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है. यूपी कांग्रेस में पिछले कई दिनों में तमाम कद्दावर नेताओं ने अलग-अलग दलों को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ली है.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस का माल एवेन्यू स्थित पार्टी दफ्तर पिछले कुछ दिनों से गुलजार दिखने लगा है. अलग-अलग दलों के नेता कांग्रेस का दामन थामने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं . रविवार को बहुजन समाज पार्टी संस्थापक सदस्य और बसपा सरकार मंत्री रहे राजबहादुर सिंह , रिटायर्ड आईपीएस उमेश कुमार सिंह , जनता दल यू के टिकट पर आजमगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेंद्र यादव समेत सैकड़ो की संख्या में नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा. तो वहीं आज समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा, खीरी से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर पूर्वी वर्मा, 9 जिला पंचायत सदस्य, चार ब्लॉक प्रमुख सहित समाजवादी पार्टी और पीस पार्टी के सैकड़ो की संख्या में नेता आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं.
एबीपी लाइव से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का मादा सिर्फ कांग्रेस में है और जनता को भरोसा हो गया है कि सिर्फ कांग्रेसी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के कुशासन से लोगों को निजात दिला सकती है. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर तमाम लोग लगातार कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा के चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस भारी जीत हासिल करके केंद्र में सरकार बनाएगी.
रवि प्रकाश वर्मा ने दिल्ली में अपनी बेटी के साथ की थी खरगे से मुलाकात
चार दिनों पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद रवि प्रकाश वर्मा के कांग्रेस में आने की चर्चा शुरू हो गए थे . कल रविवार को रवि प्रकाश वर्मा ने अपनी बेटी के साथ दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी और आज वह यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं. रवि प्रकाश वर्मा के कांग्रेस में आने से लखीमपुर समेत आसपास के चार लोकसभा सीटों में कुर्मी वोट बैंक का एक बड़ा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है.