UP Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिया पूर्व पीएम के 47 साल पुरानी विरासत को बढ़ाने का मौका, 1977 से चल रहा सफर
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने बुधवार को यूपी की सात लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर पर दांव लगाया है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को यूपी की सात लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने जिन सात लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है उनमें मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर का नाम शामिल है. भारतीय जनता पार्टी ने बलिया सीट पर इस बार पुराने सांसद का टिकट काट कर नीरज शेखर पर दांव आजमाया है. आज हम आपको यूपी की बलिया सीट के सियासी समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट भारत की चुनावी राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखती है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह मस्त को दावेदार बनाया था. पिछले चुनाव का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प था. बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र मस्त में महज 15 हजार 519 वोटों के अंतर जीत दर्ज की थी. वीरेंद्र सिंह मस्त को 4,69,114 वोट मिले थे. वीरेंद्र सिंह मस्त में अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सनातन पांडे को चुनाव में हराया था. सनातन पांडे को पिछले लोकसभा चुनाव में 4,53,595 वोट मिले थे.
कौन हैं नीरज शेखर?
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बलिया लोकसभा सीट बड़ा फेरबदल करते हुए मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें नीरज शेखर अभी वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं. नीरज शेखर ने साल 2009 लोकसभा चुनाव में सपा की टिकट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साल 2019 में नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. हालांकि बीजेपी ने बलिया सीट पर हमेशा प्रत्याशी के चेहरे बदले हैं. फिलहाल सपा या इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी पत्ते नहीं खोले गए हैं. आपको बता दें बलिया लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: Aligarh Crime News: चार दरिंदों ने गैंगरेप कर अश्लील वीडियो किया अपलोड, महिला ने SSP से लगाई गुहार