Lok Sabha Election 2024: कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की दस लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने बनाई नई रणनीति, जानें- क्या है पूरा प्लान
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. फरवरी की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बुलाने की तैयारी में बीजेपी जोरशोर से जुटी हुई है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. मिशन 2024 को फतह करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 10 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटा गया है. बांदा क्लस्टर में हमीरपुर, बांदा और फतेहपुर लोकसभा की सीट शामिल हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कानपुर क्लस्टर में महानगर के अलावा अकबरपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद और इटावा लोकसभा क्षेत्र को रखा गया है. उन्होंने बताया कि कानपुर, बांदा और झांसी को क्लस्टर बनाया गया है.
मिशन 2024 फतह करने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति
झांसी क्लस्टर में झांसी और जालौन लोकसभा की दो सीट शामिल हैं. प्रकाश पाल ने बताया कि 31 जनवरी तक सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए कार्यालय भी खोल दिए जायेंगे. फरवरी की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा क्लस्टरों की समीक्षा करने के अलावा जरूरी दिशा निर्देश देने आएंगे. सभी लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी मैदान में उतार जायेंगे. शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद बीजेपी क्षेत्रीय स्तर पर कमर कस चुकी है. अब जेपी नड्डा के आने की तैयारी की जा रही है.
10 लोकसभा क्षेत्रों को तीन क्लस्टर में बांटकर दिया संदेश
बीजेपी का लक्ष्य उत्तर-प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर विजय फहराने का है. लोकसभा की एक-एक सीट पर कमल खिलाने की रणनीति बनाई जा रही है. रविवार को कानपुर क्लस्टर की हुई बैठक में बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया. बीजेपी ने दस लोकसभा क्षेत्र को तीन कलस्टर में बांटकर इंजार्ज की भी नियुक्ति कर दी. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पीएम मोदी ने सियासी एजेंडा सेट करने की कोशिश की है. राम मंदिर का काट विपक्ष को आसानी से ढूंढ़ पाना मुश्किल दिख रहा है.