Exclusive: एक लाख नुक्कड़ सभाएं, 8 लाख WhatsApp ग्रुप, 2 करोड़ यूजर्स, 3 सीट पर एक कॉल सेंटर, यूपी में BJP का पूरा प्लान
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लेकर बीजेपी ने महाचुनावी प्लान तैयार किया है. इसके तरह पार्टी के तमाम विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
![Exclusive: एक लाख नुक्कड़ सभाएं, 8 लाख WhatsApp ग्रुप, 2 करोड़ यूजर्स, 3 सीट पर एक कॉल सेंटर, यूपी में BJP का पूरा प्लान lok sabha election 2024 up bjp do one lakh street meetings and connect with 8 lakh WhatsApp groups Exclusive: एक लाख नुक्कड़ सभाएं, 8 लाख WhatsApp ग्रुप, 2 करोड़ यूजर्स, 3 सीट पर एक कॉल सेंटर, यूपी में BJP का पूरा प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/c67d54d8a42f918fffffadeb42648db91711703286142898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 UP: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए महाचुनावी प्लान बनाया है. इसके तहत पार्टी क़रीब एक लाख नुक्कड़ सभाएं करेगी और 8 लाख वॉटसएप ग्रुप बनाए जाएंगे. चुनाव प्रचार का ये प्लान दो हिस्सों में बंटा होगा. जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
चुनाव प्रचार के पहले हिस्से में भारतीय जनता पार्टी यूपी में एक लाख से ज़्यादा नुक्कड़ सभाएं करेगी. इसमें पार्टी के तमाम विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, नगरपालिका चेयरमैन, जॉन वार्ड पार्षद, मेयर, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और BJP से जुड़े ग्राम प्रधानों को ज़िम्मेदारी दी गई है. ये सभी बीजेपी के लिए नुक्कड़ सभाएं करेंगे.
भाजपा की ओर से लिए इसके लिए 22 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उन्हें क्या बोलना है इस बात की ट्रेनिंग दी गई है. सोमवार को प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सहारनपुर और मुरादाबाद में इन तैयारियों का जायजा भी लिया था. नुक्कड़ सभाओं के बाद प्लान बी शुरू होगा.
प्लान के दूसरे हिस्से में क्या होगा?
चुनाव प्रचार के दूसरे हिस्से में बीजेपी के आठ लाख व्हाट्सएप ग्रुप ऐक्टिव हैं, जिसमें कुल 2 करोड़ यूजर जुड़े हुए हैं. यूपी में वॉट्सएप से टाइअप करके एक सिस्टम डेवलप किया गया है. इसकी क्षेत्रवार मॉनिटरिंग की जाएगी. एक क्षेत्र में कितने ग्रुप, एडमिन कौन क्या है इस सबकी जानकारी ली जाएगी.
इस ग्रुप के जरिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी भाषणों की क्लिप्स डाली जाएगी. इसके साथ ही चार सौ पार के नारे को भी बुलंद किया जाएगा. किस ग्रुप में कौन सा कंटेंट जा रहा है, इसे सॉफ्टवेयर द्वारा मॉनिटर किया जा सकेगा. इसके तहत हर दस से पांच मिली सेकंड में एक मैसेज जाता है. एक सेकंड में पांच-सात मैसेज जाते हैं. इसी की मॉनिटरिंग के लिए हर 3 लोकसभा पर एक कॉल सेंटर बनाया गया है. जहां से ये सारे काम किए जा सकेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)