Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के इरादे से चुनावी मैदान में है. इसी बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अंतिम के तीन चरण में पूर्वांचल की सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर खास रणनीति तैयार की है और सबसे प्रमुख बात की इन सीटों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मॉनिटरिंग करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने स्पष्ट किया है कि पूर्वांचल की इन सीटों पर जीत नहीं बल्कि बड़ी मार्जिन के साथ जीत हासिल करना लक्ष्य निर्धारित है. पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे है. इसको लेकर बीजेपी ने सभी तैयारी कर ली है. क्योंकि बीजेपी का लक्ष्य 400 सीट जीतना है. वहीं वाराणसी पर 660 पोलिंग स्टेशन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक भी होनी है.
660 पोलिंग स्टेशन पर होगी टिफिन बैठक
भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने 31 मार्च को वाराणसी के अलग-अलग 660 पोलिंग स्टेशन पर होने वाली बैठकों को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता अलग-अलग पोलिंग स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. सीधे-सीधे पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रथम स्तर बूथ पर नजर है जहां से वोटरों को अपने पार्टी के पक्ष में वोट करवाया जा सके. इन सीटों में प्रमुख तौर पर वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज सहित अन्य सीटें भी शामिल है और यहां पर भारतीय जनता पार्टी केवल जीत नहीं बल्कि बड़े मार्जिन से जीत को लेकर तैयारी में जुट चुकी है.
वाराणसी से पीएम करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल के चुनावी अभियान की शुरुआत वाराणसी से की जा रही है. साफतौर पर यहां पर भाजपा ने मिशन 370 के लिए 55% से अधिक वोट प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वाराणसी के 660 पोलिंग स्टेशन पर होने वाली बैठक में तकरीबन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की बात कही जा रही है. और सीधे-सीधे इस वर्चुअल कार्यक्रम टिफिन बैठक के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार करना ही लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Agra News: पति की हत्या वाले को 50 हजार देने का एलान, पत्नी ने फोन पर स्टेटस लगाकर दी जानकारी