UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े आज लखनऊ में बैठक लें रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद हैं. बैठक में आगे रणनीति और राम मंदिर को लेकर मंथन किया जा रहा है.
इस बैठक में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, नरेंद्र कुमार कश्यप और सुरेश कुमार खन्ना समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी और 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा का जा रही है.
आगे की रणनीति पर मंथन
यूपी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 55 सदस्य रणनीति समिति का गठन किया है, जो चुनाव की तैयारी में लग गई है और आज की बैठक के बाद अपने रूपरेखा तैयार करेगी. पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच पहुंच बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रव्यापी मीडिया कार्यशालाएं आयोजित कर रही है, जो 20 जनवरी तक जारी रहेगी जिसमें केंद्रीय मंत्री कार्यशालाएं आयोजित करने के कार्य में शामिल हैं.
बीजेपी की नजर नए वोटरों पर है जिन्हें साधने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा अभियान चलाएगी. पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. 24 जनवरी को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन करेगी. विधानसभावार होने वाले आयोजन में नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी जन-जन तक पहुंचने की तैयारी है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके.