(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: यूपी में जातीय जनगणना की धार कमजोर करने में जुटी BJP, विपक्ष को यूं करेगी चित!
UP Lok Sabha Election 2024: शिल्पियों के हुनर का सम्मान आने वाले चुनाव में BJP को फायदा पहुंचा सकता है. इसके जरिये पूर्वांचल की पिछड़ी जातियों को जोड़ा जा गया है.
लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे जातीय जनगणना के मुद्दे की काट ढूंढ रही BJP पीएम विश्वकर्मा योजना को अपना हथियार बना रही है. शासन और अन्य संगठनों में पिछड़े वर्गों की भागीदारी को लेकर विपक्ष ने इन दिनों जातीय जनगणना के मुद्दे को काफी जोर-शोर से उठा रखा है. इसे देखते हुए BJP ने भी पिछड़े वर्गों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शिल्पियों के हुनर का सम्मान आने वाले चुनाव में BJP को फायदा पहुंचा सकता है. इसके जरिये पूर्वांचल की पिछड़ी जातियों को जोड़ा जा गया है. चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले पिछड़े समाज की कारीगर जातियों पर सभी दलों की निगाह है.
दरअसल पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, नौका निर्माता, शस्त्रसा, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची (जूता कारीगर), राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाड़ू निर्माता, कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वालों को लाभ मिलेगा.
इसके अंतर्गत 18 पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता व टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. कारीगरों को इस योजना के तहत पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक का कर्ज भी सरकार दिलाती है. BJP इस योजना के जरिये शिल्पकारों व कारीगरों के बड़े वर्ग से जुड़ने जा रही है.
BJP के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से शिल्पकार एवं कारीगरों का सामाजिक जीवन स्तर उठाने का एक अभिनव प्रयास भी है. पार्टी बूथ स्तर पर अभियान चलाकर शिल्पकार एवं कारीगरों को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी.
राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि विपक्ष के संयुक्त गठबंधन भी पिछड़ी जातियों को साधने में लगा है, लेकिन BJP सरकार योजनाओं के जरिये अपना वोट बैंक मजबूत बना रही है. इस काम से ज्यादातर पिछड़े वर्ग के लोग ही जुड़े होते हैं, इसलिए BJP इन्हें बड़ा वोट बैंक के रूप में देख रही है. इसलिए BJP अभियान चलाकर हुनरमंदों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी.
--आईएएनएस
विकेटी/एसकेपी