Lok Sabha Election 2024: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से बीजेपी को होगा नुकसान? केशव प्रसाद मौर्य ने किया ये दावा
UP Lok Sabha Election 2024: मायावती ने अकेले लोकसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की बात को भी खारिज कर दिया. इसपर केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है.
![Lok Sabha Election 2024: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से बीजेपी को होगा नुकसान? केशव प्रसाद मौर्य ने किया ये दावा Lok Sabha Election 2024 UP BJP Keshav Prasad Maurya reaction on Mayawati BSP not joining any alliance in lok sabha chunav Lok Sabha Election 2024: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से बीजेपी को होगा नुकसान? केशव प्रसाद मौर्य ने किया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/987ffc139988c8decc00f26f3266668f1705312579305432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से किए ऐलान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. मायावती ने साफ कहा है कि बसपा लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अकेले की चुनावी मैदान में उतरेगी. पिछले कई दिनों से इंडिया गठबंधन के कई नेता मायावती के गठबंधन में आने को लेकर बयान देते रहे हैं. बसपा सुप्रीमो की ओर से सोमवार को दिए गए बयान के बाद अब उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर भी विराम लग गया है. अब इस राजनीतिक हलचल पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
बीएसपी के अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इससे यूपी में बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य की सभी 80 सीटें जीतने की तैयारी कर रही है.
"देश राजनीतिक रूप से मोदी-मय"
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि देश की जनता पीएम मोदी को फिर से चुनने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है. आज जिस तरह से देश 'राम-मय' है, यह राजनीतिक रूप से 'मोदी-मय' है. लोगों ने मोदी जी को फिर से पीएम के रूप में वापस लाने का फैसला किया है. इससे पहले मंगलवार को मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी से गठजोड़ नहीं करेगी.
"राजनीति से संन्यास नहीं ले रही"
बसपा सुप्रीमो मायावती ने साथ ही ये भी कहा कि मीडिया में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं राजनीति से संन्यास ले सकती हूं. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि ऐसा नहीं है. मैंने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है, लेकिन मुझे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)