UP Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बुधवार को गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से पार्टी पदाधिकारियों  की अलग अलग बैठकें की. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को मतदान के दिन अपने बूथ पर उपस्थित रहकर भाजपा के पक्ष माहौल बनाने की नसीहत भी दी. साथ ही पदाधिकारियों को बूथ कमेटी के साथ मतदाता पर्ची बंटवाने और पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र जाने का सुझाव दिया है.


गोरखपुर क्षेत्र स्तर की चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने कहा कि देश में छह चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. गोरखपुर क्षेत्र के आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव सातवें चरण में है. पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम की बदौलत भाजपा को इस बार बड़ी जीत मिलने जा रही है. 


तीसरी बार केंद्र में NDA सरकार बनन का किया दावा
उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनेगी. सातवें चरण के मतदान की तैयारी की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का हर पदाधिकारी अब अपने बूथ की चिंता करे. बूथ कमेटी के साथ मतदाता पर्ची बटवाने में भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने पूरे परिवार और समूह के साथ मतदान केंद्र पर जाने का सुझाव दिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने चुनाव प्रबंधन के संबंध में जानकारी देते हुए गोरखपुर क्षेत्र की सभी 13 सीटों पर कमल खिलेगा, इसका भरोसा दिलाया.


इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री/एमएलसी व क्षेत्रीय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला, मध्य प्रदेश के महामंत्री संगठन होतानंद, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्प दत्त जैन, उपाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंहा, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय, राहुल त्रिपाठी, सोमेश्वर पांडेय, डॉ. पंकज सिंह, वीरेंद्र शाही, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, संदीप त्रिपाठी, अखिलानंद त्रिपाठी, डा राजीव मिश्रा, अभिनय मिश्रा निहाल, राजेश पाल, बाबूराम राव, संदीप पाण्डेय, इष्ट देव दुबे, मधुसूदन पांडे, सुधाकर यादव, मनोज राम त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सभी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी, जानिए क्या है इसमें?