Lok Sabha Election 2024: कानपुर में बढ़ने वाली हैं बीजेपी की मुश्किलें? BJP नेता निर्दलीय लड़ेगा चुनाव, PM मोदी को लिखा लेटर
UP Lok Sabha Election 2024: कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी नेता प्रकाश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन भरा है. उन्होंने रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध किया था.
![Lok Sabha Election 2024: कानपुर में बढ़ने वाली हैं बीजेपी की मुश्किलें? BJP नेता निर्दलीय लड़ेगा चुनाव, PM मोदी को लिखा लेटर Lok Sabha Election 2024 UP bjp leader fill independent nomination form In kanpur seat alok mishra ramesh awasthi ann Lok Sabha Election 2024: कानपुर में बढ़ने वाली हैं बीजेपी की मुश्किलें? BJP नेता निर्दलीय लड़ेगा चुनाव, PM मोदी को लिखा लेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/50d8c69dc5e80a2ed65d53fab9394e3d1713975682717898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म भरा है. भाजपा से बगावत प्रकाश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में अपनी दावेदारी पेश की है. प्रकाश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकर न सिर्फ कानपुर के सियासत को हवा दी है बल्कि उन्होंने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर लोकसभा सीट से रमेश अवस्थी को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रकाश शर्मा शुरुआत से ही उनके प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे थे. इसे लेकर प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते दिनों एक पत्र भी लिखा था. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा था कि "मैं अनुभव कर रहा हूँ कि आपके प्रयासों को धूल धूसरित करने का भी प्रयास हो रहा है. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जन्मजात स्वयंसेवक और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर प्रदेश का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं.
बीजेपी नेता ने लेटर में क्या कहा?
भाजपा नेता प्रकाश शर्मा ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में कहा मैं आपसे कानपुर लोकसभा सीट के संबंध में चर्चा करना चाहता हूं कि, कानपुर नगर में प्रत्याशी को जिस प्रकार से थोपा गया, वह अचंभित और हतप्रभ कर देने वाला है. पार्टी, विचार, परिवार तो छोड़िए पूरा नगर स्तब्ध है. किंतु भारतीय जनता पार्टी में किसी भी स्तर पर कानपुर या और कहीं भी उनके किसी भी प्रकार के योगदान की जानकारी मेरे पास क्या किसी के पास नहीं है. प्रथम बार नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर जिन्हें पहचानने में नेता व कार्यकर्ता असमर्थ रहे और दूसरे किसी का स्वागत कर बैठे है. चुनाव रणभूमि में जहां अन्य दलों के प्रत्याशी आगे बढ गये. हम अभी परिचय में ही फंसे हैं.
गौरतलह है कि कानपुर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में मई को वोट डाले जाने हैं जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है. प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला लगातार जारी है. कानपुर लोकसभा सीट बीजेपी रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं इंडिया एलांयस की तरफ से आलोक मिश्रा चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: एंबुलेंस से ले जाई जा रही थी चुनाव प्रचार सामग्री, कानपुर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)