UP Lok Sabha Chunav 2024:  गोरखपुर के भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने विपक्ष और विपक्ष की सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद के बहाने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि अभी काजल निषाद बीमार हैं. कुछ दिन बाद अखिलेश यादव भी बीमार हो जाएंगे. क्‍योंकि उनको नतीजे पता हैं. आज काजल बीमार हो गई हैं. अभी चुनाव की शुरुआत है और काजल बीमार हो गई हैं. हम उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं. जिस तरह जनता का मूड है, आगे उनके नेता भी बीमार होने वाले हैं.


गोरखपुर के भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष सहजानंद राय ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्‍य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को वो लोग समरसता दिवस के रूप में मनाते हैं. भाजपा गोरखपुर, प्रदेश और देश में बूथ स्‍तर के छह कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम बाबा साहब की जयंती भी है. उन लोगों ने आज उनकी प्रतिमा पर कार्यक्रम कर उन्‍हें नमन किया है. हर बूथ पर कार्यक्रम कर रहे हैं. भाजपा और रविकिशन उनके प्रत्‍याशी हैं. 2017 के पहले गोरखपुर क्‍या था और आज क्‍या है. पूरे देश में 400 पार का जो नारा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिया है. तो गोरखपुर में 4 लाख के पार करेंगे. सभी भाजपा कार्यकर्ता और आम जनमानस हर घर में भाजपा है.


काजल निषाद पर कसा तंज 
काजल निषाद पर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा कि इसके पहले भी वे नगर निकाय का चुनाव लड़ चुकी हैं. नौटंकी से कुछ नहीं होता है. समाज और जीवन में काम करना पड़ता है. भाजपा कैंडिडेट के भरोसे चुनाव नहीं लड़ती है. भाजपा संगठन का स्‍ट्रक्‍चर लड़ता है. काजल निषाद क्‍या कहती हैं और विपक्ष क्‍या कहता है. इससे उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा केवल चुनाव के लिए काम नहीं करती है. 2017 से योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में भाजपा की सरकार है. सरकार अपना काम करती है. संगठन अपना काम करता है.


ये भी पढें: Haridwar News: बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, खंगाले गए 200 से ज्यादा CCTV कैमरे, ऐसे हुई गिरफ्तारी