UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तीखा हमला बोला है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष घबराया हुआ है और उसकी जमीन खिसकी हुई है. विपक्षी गठबंधन के पास मुद्दे नहीं है और वह बहानेबाजी कर रहा है. विपक्षी गठबंधन की ना तो भगवान राम में आस्था है और ना ही उसमें विश्वास है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने पहले भी भगवान राम के मंदिर को लेकर रोड़ा अटकने की कोशिश की थी. बीजेपी के लिए भगवान राम और उनका मंदिर आस्था का विषय है जबकि विपक्ष के लिए चुनावी मुद्दा है. भगवान राम के आशीर्वाद से बीजेपी का चुनावी रास्ता पहले ही साफ हो चुका है.
2024 के चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीटों का आंकड़ा पार करेगी. विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियां एक दूसरे के साथ नहीं है. गठबंधन कहीं है ही नहीं. गठबंधन है ही नहीं तो उसकी मजबूती का सवाल भी नहीं उठता.
तृणमूल कांग्रेस पर साधा निशाना
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का अपमान करना और उसकी मान्यताओं को नहीं मानना विपक्ष का चरित्र है. तृणमूल कांग्रेस इसी वजह से बंगाल में गुंडागर्दी व अराजकता की राजनीति करती है.
बता दें कि, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. जिसको लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना की निंदा की है.
ये भी पढ़ें-
UP News: ATS में तैनात पुलिस अधिकारी पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप, विभाग ने कही जांच की बात