भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी तैयारियों को तेज करते हुए पार्टी में निचले स्तर तक और संगठनात्मक मोर्चे पर पूरी तरीके से मजबूत करने की पार्टी की तैयारी शुरू कर दी है. इसी दृष्टिकोण में भाजपा ने बूथ सम्मेलनों की शुरुआत भी कर दी है, जिसका रविवार से आगाज भी शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने उन्नाव से रविवार को बूथ सम्मेलन की शुरुआत कर दी है जो धीरे-धीरे सभी लोकसभा में होगा.
इस कार्यक्रम में सभी बूथ अध्यक्षों को अपने अपने बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्र दिया जा रहा है. इसमें जीत का मुख्य मंत्र हर बूथ पर 370 नए वोटर जोड़ने के लक्ष्य के साथ बनाया गया है. बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के 370 सीटों के संकल्प को याद दिलाया जा रहा है. इस दौरान बूथ अध्यक्षों को उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट प्राप्त करने का लक्ष्य दिया जा रहा है. इस दौरान बूथ अध्यक्षों को बूथ की मजबूती के लिए बूथ समितियां के साथ नियमित बैठक करने. बूथ समितियां के सदस्यों का घर से भोजन लाकर आपस में मिलकर भोजन करने जैसे बिंदुओं पर जोर दिया जा रहा है.