UP Lok Sabha Chunav 2024: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए गठबंधन में जाने का एलान कर दिया है. वहीं रालोद के बीजेपी के साथ गठबंधन होने से विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने रालोद को पश्चिमी यूपी की दो सीट चुनाव लड़ने के लिए ऑफर की हैं. हालांकि अभी किसी तरह से इसका ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है. वहीं बीजेपी-रालोद के गठबंधन से पश्चिमी यूपी की मथुरा सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, जब बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से यह सवाल पूछा तो उन्होंने 'न्यूज तक' को दिए इंटरव्यू में दिलचस्प जवाब दिया है.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि आने वाले समय में अगर बीजेपी-रालोद का गठबंधन होता है तो मथुरा की सीट भी रालोद के पक्ष में जा सकती है. इस सवाल पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह बहुत दूर की बात है. वहीं हेमा मालिनी से पूछा गया कि मथुरा की सीट पर जाट वोट बैंक हैं, जो रालोद को वोट देते हैं. इस पर बीजेपी सांसद ने मुस्कराते हुए जवाब देते हुए कहा कि जाट भाई हमारे भी हैं.
हालांकि अभी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी या रालोद किसी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. अगर मथुरा सीट पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पिछले दो चुनावों (2014 और 2019) में भारी वोटों के अंतर से जीत चुकी हैं. हालांकि इससे पहले रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी साल 2009 के चुनाव में मथुरा सीट से चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन साल 2014 के चुनाव में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ही जयंत चौधरी को हराया था. अब रालोद का बीजेपी से गठबंधन का एलान हो चुका है लेकिन देखना ये है कि मथुरा की सीट किसके खाते में आती है.