Lok Sabha Election 2024: 'मुस्लिम आरक्षण पर अपना रुख साफ करे कांग्रेस,' BJP नेता तेजस्वी सूर्या का राहुल गांधी पर हमला
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के 60 सालों के मुकाबले मोदी सरकार ने सिर्फ 10 सालों में तीन गुना ज्यादा रोजगार दिए.
UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी सांसद और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के 60 सालों के मुकाबले मोदी सरकार ने सिर्फ 10 सालों में दिए तीन गुना ज्यादा रोजगार दिए हैं. रेलवे और एसएससी समेत तमाम सरकारी विभागों में दो से तीन गुना भर्तियां हुई हैं. देश में पिछले दस सालों में देश में बेरोजगारी की दर काफी कम हुई है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में भर्तियों की लिस्ट पहले से तैयार हो जाती थी. हमारी सरकार में पेपर लीक जरूर हुए लेकिन हर मामले में कड़ा एक्शन हुआ.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी की मंशा किसी तरह सत्ता में आकर मुसलमानो को धर्म के नाम पर आरक्षण देने की है. कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने अपने राज्य में शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था. राहुल गांधी और उनकी पार्टी की मंशा सत्ता में आने पर राम मंदिर में ताला लगाकर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की है.
बाबरी मस्जिद पर राहुल गांधी से पूछे सवाल
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि चुनाव में हिंदू मुसलमान और पाकिस्तान की इंट्री कांग्रेस पार्टी ने कराई है. अगर राहुल गांधी की नीयत राम मंदिर पर ताला लगवा कर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की नहीं है तो वह इस मुद्दे पर अपनी बात खुलकर क्यों नहीं रखते. इन चर्चाओं पर विराम क्यों नहीं लगाते. राहुल गांधी की लोकप्रियता कितनी बढ़ी है इसका जवाब 4 जून को घोषित होने वाले नतीजे से मिल जाएगा.
उनके मुताबिक मौजूदा चुनाव में युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. युवाओं की बदौलत ही 400 सीटें पाने का पीएम मोदी का संकल्प पूरा होगा. मोदी सरकार ने युवाओं का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है. उन्हें बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया करने का काम किया है. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या आज संगम नगरी प्रयागराज में चुनाव प्रचार के लिए आए थे.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक