Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए वरुण गांधी, कहा- 'राजनीति में इसलिए नहीं आया कि कुछ बनूं'
Lok Sabha Election 2024 UP: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जनसभा के दौरान अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए सरकार को उसमें सुधार की बात कही. इसके साथ ही देश में बढ़ती महंगाई का भी मुद्दा उठाया.
UP Lok Sabha Chunav 2024: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने दर्जनों गांव का दौरा कर जनसभा की. इस दौरान बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की नीतियों को लेकर सरकार से उसको सुधार करने की बात कही. इसके साथ ही वरुण गांधी ने देश की आजादी को लेकर महाराणा प्रताप चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र जैसे लोगों को याद करते हुए कहा इन्होंने देश भावना के लिए देश को आजाद करने के लिए बलिदान दिया. इन लोगों ने 1 इंच जमीन के लिए भी देश में राजनीति नहीं की. हम चाहते हैं की राजनीति में ईमानदार लोग आगे हैं ना कि अपना भला और अपना नाम कमाने वाले लोग.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जनसभा के दौरान अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए सरकार को उसमें सुधार की बात कही. इसके साथ ही देश में बढ़ती महंगाई के हिसाब से संविदा कर्मियों शिक्षामित्र आंगनवाड़ी को उनके जरूरत के हिसाब से मानदेय बढ़ाए जाने के साथ-साथ उन्हें बीमा योजना स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाए जाने की बात कही.
भौगोलिक लकीर मात्र केवल देश का नाम नहीं- वरुण गांधी
वहीं वरुण गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 55 प्रतिशत आदमी सीधे तौर पर लखनऊ से उसका मानक तय नहीं होना चाहिए. समय से यदि उसकी मजदूरी न मिले तो 3 महीने में पैसा ना मिलने पर मालिक की गिरफ्तारी होनी चाहिए. वरुण गांधी राजनीति में इसलिए नहीं आया कि वह कुछ बनें, राजनीति में देश का कुछ बना हो इसलिए वह राजनीति में आए हैं. भौगोलिक लकीर मात्र केवल देश का नाम नहीं देश का मतलब है. सारे लोगों की सुरक्षा और उनका मान सम्मान तभी देश का झंडा ऊंचा होगा. आजकल लोग राजनीति में अपना नाम और दौलत कमाने के लिए आ रहे हैं.