Lok Sabha Election 2024: 'पिता को हराए थे, अब पुत्र को हराएंगे', बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने किया जीत का दावा
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं की पार्टी है. संगठन की पार्टी है, मुझको तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: कौशांबी सुरक्षित सीट के बीजेपी प्रत्याशी और सांसद विनोद सोनकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने पहली दफा साल 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत कर संसद पहुंचे. बीजेपी ने उन्हें साल 2019 में भी अपना प्रत्याशी बनाया. इस बार उन्होंने सपा के इंद्रजीत सरोज को लगभग 38 हजार वोटों से हराया. अब बीजेपी ने तीसरी बार भी विनोद सोनकर पर दांव खेला हैं.
समाजवादी पार्टी ने कौशांबी से सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज के युवा बेटे पुष्पेंद्र सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के साथी यहां आए हैं उनसे आग्रह करूंगा. भारतीय जनता पार्टी का जिला भर का कार्यकर्ता आया है. उनके चेहरे की मुस्कान देखिए. नाम घोषित होने के बाद उनका कॉन्फिडेंस देखिए. अभी तो पिता को हराए थे. अब पुत्र को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अभी मैं कौन सा बूढ़ा हो गया हूं मैं भी तेज चलता हूं.
बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने एबीपी से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. संगठन की पार्टी है. मुझको तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है. बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक और बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक पूरी तरीके से जीतने के लिए तैयार हैं, उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं के बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न जाति की पार्टी है ना परिवार की पार्टी है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है संगठन की पार्टी है. हमारे यहां कोई निर्णय होता है तो उसे पर चर्चा होती है और चर्चा के बाद ही जैसे समुद्र मंथन के बाद अमृत निकला था. उसी प्रकार लोकसभा का टिकटार्थी विनोद सोनकर निकला है.
विपक्ष पर बोला तीखा हमला
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कौशांबी की बड़ी उपेक्षा हुई है. हमने बहुत सारे काम किए हैं. चाहे मेडिकल कॉलेज की बात किया जाए चाहे पर्यटन के लिए बढ़ावा दिए जाने बौद्ध सर्किट रामायण सर्किट की बात किया जाए और चाहे रोडो के जाल बिछाने की बात की जाए, रोडवेज बस डिपो की बात किया जाए. अनेकों काम किए हैं. इसके साथ बहुत काम करना बाकी है. मैंने अपने 51 शपथ लिए हैं और मोदी जी की गारंटी पर जगदीश अपनी गारंटी पूरा करेगा तो एक सांसद के नाते उसे 51 गारंटी को पूरा करने का लक्ष्य या और संकल्प लिया जाएगा.