UP Lok Sabha Chunav 2024: कन्नौज से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के चुनाव में प्रचार करने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार व भाजपा नेता  मनीष यादव ने कन्नौज में डेरा डाल दिया है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के जीत का रथ रोकने के लिए चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने यादवों में मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं को कन्नौज में रोकने का मन बनाया है.


सूत्रों की माने  तो कन्नौज में अखिलेश यादव का रथ रोकने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी कार्यक्रम अगले एक हफ्ते में कन्नौज में लगने वाला है. यह कार्यक्रम कन्नौज के छिबरामऊ में होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानना है कि मोहन यादव के आने से बड़ा असर पड़ेगा और यह सीट एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के खाते में आएगी. मनीष यादव ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि वह कन्नौज में डेरा डाले हुए हैं और चुनाव प्रचार तक वह कन्नौज में रहेंगे.



भाजपा नेताओं का कन्नौज में डेरा


"अखिलेश यादव के प्रति लोगों में रोष"
उन्होंने कहा कि वह अलग-अलग गांव में जा रहे हैं और जहां भी जा रहे हैं वहां लोगों के मन में अखिलेश यादव के परिवारवाद को लेकर रोष है. मनीष यादव ने कहा कि वह जिन गांवों में लोगों से मिल रहे हैं वहां लोगों के मन में बड़ा रोष है अखिलेश यादव को लेकर. लोग इस बात का सवाल कर रहे हैं कि क्या यादवों में सिर्फ अखिलेश यादव के परिवार में ही नेता है.


उनका कहना है कि क्या जिन पांच सीटों पर यादवों को उतारा गया है वह यादव सिर्फ अखिलेश यादव के परिवार के ही लोग हो सकते हैं, क्या यादवों में परिवार के बाहर बाकी किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं हैं. मनीष यादव ने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ एक परिवार को लेकर आगे चल रहे हैं और उनको यादव समाज से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि वो कन्नौज की सीट जीतेंगे. आपको बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाने है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: आगरा में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर तैयारियां शुरू, 7 मई को होनी है वोटिंग