UP Politics: यूपी में 'मिशन 80' के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, विपक्ष के काउंटर पर ऐसे रहेगी नजर
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की लगातार होने वाली बैठकों में तय हुआ है कि सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक विपक्ष को भी लगातार ट्रैक कर काउंटर किया जाए. विपक्ष पर पलटवार आंकड़ों पर आधारित हों.
Mission 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की रणभेरी अभी नहीं बजी है. अगले साल होने जा रहे चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) ने अभी से कमर कस ली है. केंद्रीय नेतृत्व तैयारी को धार देने के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार मौजूदगी को दर्शा रहा है. बीजेपी को लगता है कि यूपी जीते बिना केंद्र की सत्ता पाना लगभग नामुमकिन है. केंद्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष बीते दो दिनों तक राजधानी में डेरा जमाए रहे. उन्होंने चुनाव की हो रही तैयारियों पर महामंथन किया. बैठक में पार्टी के रणनीतिकारों संग चर्चा की. उन्होंने प्रदेश के सभी 98 संगठनात्मक जिलों में रूट लेवल तक पहुंचने को कहा.
हर वर्ग तक पहुंच बनाने की BJP ने बनाई रणनीति
सोशल मीडिया के प्रभाव और पहुंच का जिक्र करते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ने का मंत्र भी दिया. चुनावी युद्ध को सोशल मीडिया के जरिए जीतने पर उन्होंने जोर दिया. सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचानेवाले कंटेट पर बात की. उन्होंने कहा कि कंटेट जनता को तुरंत समझ में आनेवाले होने चाहिए.
गौरतलब है कि बीएल संतोष खुद इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं. ऐसे में उन्हें टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग खूब समझ आता है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. मौजूदा वक्त में यूपी बीजेपी के लगभग डेढ़ से दो लाख वॉट्सऐप ग्रुप सक्रिय हैं. इस प्रकार हर एक विधानसभा में लगभग 500 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप एक्टिव हैं. इसके जरिए बीजेपी उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचा रही थी. ताजा तैयारियों के क्रम में चुनाव से पहले वॉट्सऐप ग्रुप की संख्या बढ़ाकर ढाई से 3 लाख की जा सकती है.
हर लोकसभा सीट पर लगभग 3000 वॉट्सऐप ग्रुप
यानी हर एक लोकसभा सीट पर लगभग 3000 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए जा सकते हैं. वर्चुअल वर्ल्ड के बाद एक्चुअल वर्ल्ड में भी बीजेपी ने हर वर्ग तक पहुंच बनाने का खाका खींचा है. घरों तक सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन, कपड़े धोने और प्रेस करने वाले धोबी, सब्जी-फल विक्रेताओं के बीच बीच भी पैठ बनाने का काम किया जाएगा. कवायद के पीछे की रणनीति है कि ऐसे लोगों से हर किसी का संपर्क होता है. यही जन जन तक पहुंचने के अभियान में बीजेपी की खासी मदद कर सकते हैं.
विपक्ष को लगातार ट्रैक कर किया जाएगा काउंटर
तैयारी केवल अपनी ताकत को बढ़ाने की ही नहीं है बल्कि विपक्ष की काट करने औरधार कमजोर करने को लेकर भी समानांतर चल रही है. लगातार होने वाली बैठकों में तय हुआ है कि सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक विपक्ष को भी लगातार ट्रैक कर काउंटर किया जाए. ख्याल इस बात का रखा जाए कि विपक्ष पर पलटवार तर्कपूर्ण और आंकड़ों पर आधारित हों. विपक्ष के नेता बीजेपी की तैयारियों को हवा हवाई बताने से नहीं चूक रहे हैं. पहले की तरह महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्लान बरकरार है.