(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: वाराणसी में राहुल गांधी के श्री कृष्ण वाले पोस्टर पर 'वॉर'! BJP ने कसा तंज, कहा- 'ऐसा तो कोई गुण नहीं..'
Varanasi News: वाराणसी में राहुल गांधी को श्रीकृष्ण और अजय राय को अर्जुन अवतार में दिखाने वाले पोस्टर पर बीजेपी ने तंज कसा है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी उत्तर प्रदेश की बढ़ चुकी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में पोस्टरवार भी देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें राहुल गांधी को श्री कृष्ण और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन की भूमिका में बताया गया है. यह पोस्टर वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ता विनीत चौबे की तरफ से जारी हुआ है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी इस पोस्टर को वाराणसी के अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है. इसके अलावा यह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास के बाहर भी लगाया गया है. अजय राय इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण करा रहे हैं. पोस्टर में वो अर्जुन की तरह आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी विशेष तौर पर भगवान श्री कृष्ण की तरह दिखाया गया है जो इन दिनों काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है.
बीजेपी ने कसा राहुल गांधी के पोस्ट पर तंज
कांग्रेस के पोस्टर पर जहां एक तरफ़ पार्टी कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि, राहुल गांधी में ऐसा कोई गुण नहीं जिन्हें भगवान श्री कृष्ण की तरह दर्शाया जा रहा है.
चुनावी दौर में अक्सर पोस्टर वार तेज हो जाते हैं. पार्टी के कार्यकर्ता अपने चहेते नेता को पोस्टर के माध्यम से दर्शाकर विरोधियों पर तंज भी कसते हैं. इसके अलावा विरोधियों द्वारा भी तंज कसते हुए उन्हें पोस्टर पर विरोधाभास के रूप में भी दर्शाया जाता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा वाराणसी में जारी हुए इस पोस्टर के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस और सपा को बीच गठबंधन के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित हैं. यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, इनमें से एक सीट वाराणसी की भी है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है.