Lok Sabha Election 2024: लखनऊ में कल UP BJP की बड़ी बैठक, 2024 को लेकर किया जाएगा मंथन
UP BJP Meeting: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में इस बार पिछली बार से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. चुनावी तैयारियों को लेकर बुधवार को लखनऊ में बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 'अब की बार 400 के पार' नारे के साथ 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी की कल यानी बुधवार (27 दिसंबर) को लखनऊ में अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक के लिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष को बुलाया गया है. साथ ही सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे.
इसके अलावा सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी इस बड़ी बैठक में शामिल होंगे. ये मीटिंग लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर होगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे. मीटिंग दोपहर दो बजे से शुरू होगी.
भूपेंद्र चौधरी ने आज भी ली बैठक
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने आज भी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं क्षेत्र के संयोजकों, सह-संयोजकों की संगठनात्मक बैठक ली है. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री संजय राय, सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी उपस्थित रहे.
पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी पर खास फोकस है. लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें (80) यूपी से हैं. लोकसभा के पिछले दो चुनावों में यूपी में बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपी में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिनमें से 71 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती थी.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को यूपी में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इनमें से 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें-