Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन पांच सीटों पर आज होगी बीजेपी की बड़ी बैठक, राजस्थान के सीएम भी रहेंगे मौजूद
Lok Sabha Election 2024: यूपी में अभी तक सपा ने ही उम्मीदवारों का एलान किया है. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी मंथन शुरू कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में मिशन 80 लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी राज्य की पांच अहम सीटों पर शुक्रवार को मंथन करेगी. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, लखनऊ एयरपोर्ट पर 10 बजे लैंड करेंगे. वहां से प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला और यूपी भाजपा प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ सीतापुर जाएंगे. सीतापुर में ही यह अहम बैठक होगी.
जिन पांच सीटों पर बीजेपी नैमिषारण्य में बैठक करेगी उसमें मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और धौरहरा सीट को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान क्षेत्र विस्तारक, क्लस्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इसके अलावा लोकसभा संयोजक और प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे.
ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
नैमिषारण्य में दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होगी. इन सबके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मंत्री जेपीएस राठौर भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
दूसरी ओर दावा है कि भाजपा इसी माह के अंत तक लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. करीब 100 उम्मीदवारों की पहली सूची होगी. पहली सूची में ज्यादातर वो सीटें होंगी जिनमें भाजपा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी. इसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटे भी शामिल हैं.
कांग्रेस ने यूपी की 17 सीटों में से 9 पर तय किए अपने उम्मीदवार! इन नामों पर लग सकती है मुहर
यूपी के संदर्भ में बात करें तो भाजपा ने ऐसी करीब 14 सीटे पहले से ही चयनित कर रखी है जिनमें या तो भाजपा जीत नहीं पाई थी या फिर बहुत कम अंतर से चुनाव जीती थी. इसलिए भाजपा ने करीब 1 साल पहले ही कलस्टर प्रभारी तैनात कर उनमें काम कर रही है. उन्हीं सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम हो चुका है.भाजपा किसी भी दिन लिस्ट जारी कर सकती है.
इसके अलावा सूत्रों का यह भी कहना है कि यूपी में बीजेपी की पहली लिस्ट फाइनल हो गई है. अधिसूचना जारी होने से पहले ही पहली लिस्ट आयेगी. त्रि-स्त्ररीय सर्वे के बाद लिस्ट फाइनल हुई है. लिस्ट में चुनौतीपूर्ण सीटें शामिल होंगी. (नीरज पांडेय और अभिषेक उपाध्याय के इनपुट के साथ)