2024 को लेकर BJP का बड़ा दांव, लाभार्थियों से सीधा संवाद करेगी पार्टी, हर जिले में बनेंगे कॉल सेंटर
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी यूपी में 11000 कॉलर की टीम तैनात करेगी जो प्रदेश में हर महीने लगभग 3 करोड़ कॉल के जरिए लाभार्थियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी.
UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की हर योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने का मन बना रही है. इसके लिए भाजपा ने तय किया है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ वाले लोगों से पार्टी संपर्क करें और उनको मिलने वाले लाभ के बारे में उनसे फीडबैक ले सके.
इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 11000 कॉलर की टीम तैनात करने जा रहे है. ये टीम उत्तर प्रदेश में हर महीने लगभग 3 करोड़ कॉल के जरिए लाभार्थियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर हुई संवाद योजना के तहत बनाए गए प्रभारी को उनके जिले में सभी योजनाओं के लाभार्थियों, बूथ कमेटियों के साथ ही पार्टी के संगठनात्मक डाटा सौंपा गया है. इस डाटा को सौंपने के पीछे मंशा यह है कि इन सभी से पार्टी कार्यकर्ता संपर्क कर सके.
लाभार्थियों तक पहुंचेगी बीजेपी
इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों पर हमें विशेष फोकस करना है और यह फोकस विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे लाभ वाले लोगों पर करना है, जिससे गांव में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और वह लोग सरकार की योजनाओं को और नीतियों को जान और समझ सके.
भाजपा हर जिले में अपना एक कॉल सेंटर यानी कि संवाद केंद्र स्थापित करेगी और इसके जरिए न सिर्फ बूथ और पन्ना समितियां से संपर्क करते हुए उनका सांगठनिक सत्यापन करेगी बल्कि साथ ही पूरे जिले में अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से भी सीधे संपर्क करेगी. जानकारी के मुताबिक अभी तक भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 358 कॉल सेंटर स्थापित हो चुके हैं आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी.