UP Politics: रालोद को घेरने की बीजेपी की बड़ी तैयारी, किसान दिवस पर 'जाटलैंड' में चलेगी दांव
UP Lok Sabha Chunav 2024: टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाया था. जिसे लेकर जाट समाज नाराज है.
Jagdeep Dhankar Mimicry Row: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर जगदीप धनखड़ ने कहा था कि अगर मेरा अपमान होता तो मैं सह लेता, ये उस पद का अपमान है जिसपर मैं बैठा हूं, ये उस समुदाय (जाट) का अपमान है जिससे मैं आता है. उनके इस बयान के बाद जाट सगंठनों ने विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वहीं अब बीजेपी ने भी यूपी में इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय लोकदल को घेरने की तैयारी कर ली है.
बीजेपी जाट के अपमान पर रालोद की चुप्पी को पश्चिमी यूपी में मुद्दा बनाने की तैयारी में है. शनिवार को पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मुरादाबाद में होने वाले कार्यक्रम ये मुद्दा उठ सकता है. 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी.
सीएम योगी करेंगे पूर्व पीएम की प्रतिमा का अनावरण
सीएम योगी आदित्यनाथ कल मुरादाबाद के बिलारी में चौधरी चरण सिंह की 51 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही योगी सरकार किसानों को भी सम्मानित करने वाली है. इस कार्यक्रम में जाट समाज के बड़े-बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस कार्यक्रम के कई राजनीतिक मायने हैं. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद पर अभी तक रालोद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है.
जयंत चौधरी को घेरने की तैयारी में बीजेपी
इसी को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी जयंत चौधरी को घेरने की तैयारी में है. जयंत चौधरी की पार्टी रालोद विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. लोकसभा चुनाव में रालोद गठबंधन में ही चुनाव लड़ने वाली है. हालांकि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. पश्चिमी यूपी को रालोद का वोट बैंक माना जाता है. यहां जाट समुदाय के लोग अच्छी खासी संख्या में हैं. ऐसे में बीजेपी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के विवाद को लेकर रालोद को जरूर घेरेगी.
ये भी पढ़ें-