Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की ज्यादातर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है जबकि दो सीटों रायबरेली और कैसरगंज में अब भी सस्पेंस बना हुआ है. कैसरगंज सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गरम हैं. इस बीच टिकट को लेकर अब बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान बृजभूषण शरण सिंह से जब कैसरगंज सीट से उनकी दावेदारी को लेकर सवाल किया गया कि क्या उनके परिवार से भी किसी को टिकट दिया जा सकता है तो बृजभूषण शरण सिंह ने रामचरितमानस की चौपाई दोहराते हुए इसका जवाब दिया. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, 'होइ है वहि जो राम रचि राखा.. आप क्यों परेशान होते हो.'
बृजभूषण शरण सिंह को मिलेगा टिकट?
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद उनका टिकट कटने की लगातार अटकलें लग रही है. माना जा रहा है कि यहां से उनके बेटे प्रतीक भूषण या पत्नी केतकी सिंह को टिकट दिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो बृजभूषण खुद को ही टिकट दिए जाने पर अड़े हैं. जिसे लेकर बीजेपी फंस गई है. ऐसे में कैसरगंज सीट को लेकर अब पार्टी की ओर से कोई फैसला नहीं हो पाया है.
दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह के सपा से भी संपर्क होने की बात सामने आई है. पिछले दिनों जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उन्हें लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने नपे-तुले अंदाज में इसका जवाब दिया और कहा कि अगर पार्टी को कोई मजबूत उम्मीदवार मिलता है तो वो सोच सकते हैं. इस बीच सबकी नजरें सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी टिकी है. बीजेपी की कश्मकश के बीच इंडिया गठबंधन की ओर से भी किसी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है.