Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, मुरादाबाद से इस नेता को दिया टिकट
BSP Moradabad Candidate: बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने इरफान सैफी के नाम का एलान किया है. बीएसपी के प्रत्याशी इरफान सैफी इस समय नगर पालिका ठाकुरद्वारा के मौजूदा चैयरमैन हैं.
BSP Moradabad Candidate Name: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने अपना पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बीएसपी ने मो. इरफान सैफी को मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया है. बीएसपी के प्रत्याशी इरफान सैफी इस समय नगर पालिका ठाकुरद्वारा के मौजूदा चैयरमैन हैं. बीएसपी पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने इरफान सैफी के नाम का एलान किया है.
मुरादाबाद से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर इरफान सैफी ने कहा कि भाईचारा का मुद्दा यहां पर लेकर हम उतरे हैं, सभी समाज के वर्ग को हम साथ लेकर चलेंगे. मुरादाबाद से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर इरफान सैफी ने कहा कि भाईचारा का मुद्दा यहां पर लेकर हम उतरे हैं, सभी समाज के वर्ग को हम साथ लेकर चलेंगे. दलित, मुस्लिम हर वर्ग को हम अपने साथ लेकर चलेंगे, यही हमारा नारा है. वहीं उन्होंने कहा कि मुरादाबाद की जनता को हम ये मैसेज देना चाहते हैं कि बीजेपी को हमें उखाड़ फेंकना है. वहीं चुनावी मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे वादे किए और सपा ने गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि इस सीट पर 42 प्रतिशत मुस्मिल समाज और 18 प्रतिशत दलित समाज है और हमें इसे सीट पर जीत मिलेगी.
बता दें कि मुरादाबाद सीट पर बसपा को अभी तक जीत नहीं मिली है, देखना अब ये है कि क्या इरफान सैफी बसपा को इस सीट पर जीत दिला पाएंगे या नहीं. साल 2019 का चुनाव सपा और बीएसपी ने मिलकर लड़ा था. वहीं अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ कह दिया है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी. यूपी की मुरादाबाद सीट पर इस समय समाजवादी पार्टी का कब्जा है. इस सीट पर सपा के डॉ एसटी हसन सांसद हैं.