UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक लखनऊ में बैठकर रणनीति बनाने में जुटी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अब चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर ली है. बसपा सुप्रीमो जल्द ही प्रदेश के कई हिस्सों में चुनावी रैलियां करती दिखाई देंगी. इसके लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की गई है. मायावती यूपी से उत्तराखंड तक कई रैलियां करेंगी. 


खबर से मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती की 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बैक टू बैक कई रैलियां संभावित हैं. बसपा सुप्रीमो सहारनपुर से यूपी में लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगी. 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मायावती की बैक टू बैक दो रैलियां होंगी. 


मायावती ने की चुनावी रण में उतरने की तैयारी
इसके बाद 15 अप्रैल बसपा सुप्रीमो रामपुर जाएंगी. इस दिन भी उनकी दो रैलियां संभावित हैं. मायावती रामपुर और मुरादाबाद सीट पर बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे.  16 अप्रैल को बसपा की बिजनौर और नगीना में रैली होगी. 


इसके अलावा 21 अप्रैल बसपा अध्यक्ष मायावती अमरोहा में, 22 अप्रैल के गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर, 23 अप्रैल को मेरठ, 29 अप्रैल को बदायूं, संभल और 30 अप्रैल को पहले बरेली और फिर आंवला में बसपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी.


यूपी लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. मायावती हरेक लोकसभा सीट का सियासी और जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर प्रत्याशी उतार रही है. इस बार  उन्होंने न सिर्फ मुस्लिम बल्कि बल्कि बड़ी संख्या में सवर्ण प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया है. जिससे बीजेपी के लिए भी कुछ सीटों में परेशानी खड़ी हो सकती है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ रही है. इस बीच कई बार उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलें भी लगती रहीं, लेकिन मायावती ने हर बार मीडिया के सामने या सोशल मीडिया के जरिए पार्टी का पक्ष रखा और साफ कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले की अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.


Varun Gandhi: पहली बार कब पीलीभीत आए थे वरुण गांधी, 41 साल पुराने भावुक पल को यूं किया याद