UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के अलायंस की संभावनाओं के बीच बहुजन समाज पार्टी के नेता और सांसद मलूक नागर ने अहम प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दूसरा देखता रह जाएगा. बसपा सांसद ने कहा कि पिछले सालों में कई बार कह चुका हूं कि आरएलडी और चौधरी जयंत या बीएसपी जिधर चली जाएगी, बिल्कुल सीट एकतरफा जीत जाएंगे. दूसरा देखता रह जाएगा. 


उधर, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल  ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी पढ़ा है कि आरएलडी जल्द ही एनडीए परिवार में शामिल होगी. मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका स्वागत करती हूं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा 'हालांकि मुझे बीजेपी और आरएलडी के बीच सीट बंटवारे के समझौते के बारे में जानकारी नहीं है.'


अनुप्रिया ने कहा कि यूं तो मौजूदा मामला दो पार्टियों का है लेकिन मैं यूपी या कहीं और से किसी भी पार्टी के एनडीए में शामिल होने का स्वागत करूंगी, ताकि एनडीए मजबूत हो. इससे पहले पीएम मोदी ने आगामी चुनाव के लिए 400 सीट से ज्यादा हासिल करने का एलान कर दिया है तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि देश, एनडीए और बीजेपी को जनमत देगा.


UP Politics: RLD और बीजेपी में कितनी सीटों पर हो रही है बात, जानिए अनुप्रिया पटेल की पहली प्रतिक्रिया


यहां फंसी बात?
दूसरी ओर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने नया दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जयंत कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है. वे (रालोद) INDIA गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे.'


 दावा है कि सपा ने रालोद को जो सात सीटें दी हैं, वह उन पर भी अपने प्रत्याशी लड़ाना चाहती है. सूत्रों का दावा है कि  आरएलडी सूत्रों के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी यहाँ से इन उम्मीदवारों को लड़ाना चाहती है. इसमें कैराना, मुजफ्फरनगर, और बिजनौर शामिल है. सपा कैराना  से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी  इकरा हसन,मुजफ्फरनगर से पूर्व सांस हरिंदर मलिक, और बिजनौर से रुचि वीरा को लड़ाना चाहती है.