UP Lok Sabha Chunav 2024: आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव छठे चरण में होना है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इसके साथ ही मुख्य राजनीतिक दल भाजपा ने काफी समय पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. भाजपा ने अपने सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को एक बार प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पिछले महीने ही प्रत्याशी की घोषणा करते हुए 2022 लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया. इस बीच बसपा के प्रत्याशी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है. बसपा ने प्रत्याशी के चयन को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को  प्रत्याशी बनाया था.


हालांकि ने बीएसपी ने चुनाव से पहले पहले बड़ा फेरबदल करते हुए भीम राजभर को सलेमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया. बसपा प्रत्याशी के नाम को लेकर आजमगढ़ में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. आजमगढ़ से बसपा का अगला प्रत्याशी कौन होगा, यहां से कई नामों को लेकर चर्चाएं तेज थी. कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी किसी मुस्लिम चेहरे पर दांव लगा सकती है. इसी बीच बसपा ने कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीतिक शुरुआत करने वाली 30 वर्षीय सबीहा अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है.


कौन हैं सबीहा अंसारी? 
सबीहा अंसारी को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद में आजमगढ़ के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं. अब आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर बाहरी प्रत्याशियों और स्थानीय प्रत्याशी की भी चर्चा शुरू हो गई है. सबीहा अंसारी मूल रूप से आजमगढ़ की रहने वाली हैं और वह मुस्लिम पसमांदा समाज से आती हैं. ऐसे में बसपा सबीहा अंसारी के जरिए बड़े मुस्लिम वोट को बसपा के पक्ष में लाने की कोशिश कर रही है. बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से सबीहा अंसारी को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. सबीहा अंसारी कांग्रेस की महासचिव रह चुकी हैं. वहीं सबीहा अंसारी के पति मसहृद अहमद वर्तमान शहर कांग्रेस  कमेटी में उपाध्यक्ष रहे है.


सबीहा अंसारी पहले कांग्रेस की सचिव रहीं बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव बना दिया था. सबीहा अंसारी पर बसपा ने भरोसा जताया है. सबीहा अंसारी आजमगढ़ शहर के पहाड़पुर में छोटे बच्चों के लिए किंडरगार्डेन स्कूल भी चलाती हैं. 


बसपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सबीहा अंसारी ने कहा कि मुकाबला चुनौतियों से किया जाता है. सबीहा अंसारी ने पीडीए और एनडीए गठबंधन से चुनौती के सवाल पर कहा कि चुनौतियों से भागा नहीं जाता है बल्कि उनसे मुकाबला किया जाता है. आजमगढ़ की धरती क्रांतिकारी धरती है. यहां की जनता पढ़ी-लिखी है और हर चीज को बहुत अच्छे से समझती है. सबीहा अंसारी का कहना है कि मैं हर तरह की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार हूं.


ये भी पढ़ें: Prajwal Ravanna Case: प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर सपा विधायक ने स्मृति ईरानी से पूछा- 'NDA के लिए सब माफ है क्या..'